अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। मुख्य सचिव अमिताभ जैन बुधवार को बलौदाबाजार पहुंचे. ग्राम पुरैना खपरी पहुंचकर बरगद पेड़ के नीचे चौपाल लगाई. पुरेना खपरी के गौठान का निरीक्षण कर स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करने के साथ समूह की महिलाओं से साबुन खरीदी. इसके साथ गाँव के महामाया मंदिर पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया. इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
ग्राम पुरैना खपरी में मीडिया से चर्चा में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने बताया कि गौठान और मजबूत हों, और इससे स्थानीय लोगों को और अधिक आय हो, इस दृष्टि से प्रदेश के सारे गौठानों में अधिकारी जाकर वहां लोगों से बात कर स्थिति को और सुधारने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान 7 अप्रैल से शुरू हो रहा है, इसके शुरुआत होने से पूर्व एक गौठान में जाकर स्थिति को समझने की कोशिश करूं.
इसे भी पढ़ें : मंत्री जी! निजी स्कूलों में खुलेआम चल रहा लूट का कारोबार, रॉकेट की रफ्तार में बढ़ती फीस, विभागीय सांठगांठ से पालकों को लगा रहे चूना, शिकायत के बाद भी अधिकारी नदारद…
मुख्य सचिव ने कहा कि बलौदाबाजार मेरे लिए कोई नई जगह नहीं है. 20 साल पहले काम कर चुका हूं. महिलाओं से हुई चर्चा पर बताया कि वे अपने कार्य से काफी संतुष्ट हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि महिलाएं अपनी आय को खर्च नहीं कर रही हैं, बल्कि अपनी आय को और बढ़ाने के लिए कर रही हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक