अजयारविंद नामदेव, शहडोल। एमपी के शहडोल जिले के अमलाई रेलवे स्टेशन (Amlai railway station) का वीडियो वायरल हुआ है। वीडिय़ो में सीएस (कमर्शियल सुपरवाईजर) ड्यूटी के समय शराब पीकर सोया हुआ दिख रहा है। वहीं स्टेशन पहुंचने वाले यात्री टिकट के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। टिकट नहीं मिलने पर यात्री बिना टिकट ही सफार करने के लिए ट्रेन में सवार हुए। वीडियो गुरुवार रात का है। सीएस के सोने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसे की साथ ही सीएस के ड्यूटी के समय सोने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। मामले में अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय: बेतवा नदी में बही महिला निर्माणाधीन पुल के सरिया को पकड़कर रातभर 14 घंटे खड़ी रही, सुबह ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

रेल प्रशासन भले ही लोगों को अच्छी सुविधा दिलाने का दावा और वादा करती हो लेकिन उनके इस दावे और वादा में रेलकर्मी कैसे पलीता लगाते है इसकी एक बानगी गुरुवार रात अमलाई रेलवे स्टेशन में देखने को मिला, जहां ( सीएस ) कमर्शियल सुपरवाईजर डीके मंडलाई शराब ले नशे में धुत्त टिकट काउंटर छोड़कर सो गया। इस दौरान रेल यात्रा के लिए यात्री टिकट के लिये परेशना होते रहे। इसके चलते कुछ ने अपनी यात्रा ही स्थगित कर दी तो कुछ यात्रियों ने बिना टिकट लिए ही यात्रा की। रेलवे विभाग के सीएस का टिकट काउंटर के अंदर शराब पीकर सोने और काम में लापरवाही करने का वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

EXCLUSIVE: रक्षाबंधन में भाई को गांजे का तोहफा, जेल में बंद भाई को गांजा पिलाने पहुंची थी बहन, तंबाकू, बीड़ी के साथ, 5-5 हजार लेकर पहुंची थी कई महिलाएं

रक्षाबंधन त्योहार के दिन अमलाई रेलवे में उस समय हड़कंप मच गया जब यात्रा के लिए यात्री ट्रेन के आने के पहले स्टेशन पहुंचे। टिकट काउंटर खाली पड़ा था और ड्यूटी में तैनात सीएस ( कमर्शियल सुपरवाइजर) रेलवे स्टेशन पर रात में शराब पीकर कर रेलवे स्टेशन पर शराब के नशे में अपनी ड्यूटी करना भूल गए। नशे में होने के कारण स्टेशन मास्टर को नींद आ गई और वह ड्यूटी पर ही सो गए। इससे यात्री टिकट के लिए परेशान होते रहे। इस दौरान कुछ यात्री उल्टे पाव वापस लौट गए तो कुछ ने बिना टिकट के ही यात्रा की। वहीं इस दौरान एक जागरूक यात्री टिकट काउंटर के अंदर शराब के नशे में धुत्त सो रहे महाशय का वीडियो बना लिया।

रेलवे स्टेशन पर अफऱा-तफरी का माहौल बना

सीएस ने खुद का वीडियो बनता देख आनन फानन में अपने कपड़े पहने और टिकट काउंटर में कुछ देर बैठे और यात्रियों को जिस जगह की यात्रा करना था वहां कि टिकट न काटकर कहीं और कई टिकट काटने लगे। इसके चलते ऑफर तफरी का माहौल निर्मित होने लगा। यात्री इस बात का विरोध करने लगे। माहौल बिगड़ता देख सीएस साहब एक फिर टिकट काउंटर छोड़कर भाग खड़े हुए। इससे यात्री परेशान होते रहे। वहीं इस पूरे मामले में रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं।

शर्म करो! वहशियों तुम्हारी भी बहन होगी: रक्षाबंधन के दिन महिला का चीर हरण, पति के सामने निर्वस्त्र कर लाठी-डंडे से पीटा, बाइक पर बैठाकर जबरदस्ती ले जाने का प्रयास किया, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus