Sanju Samson Trade Deal: संजू सैमसन को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड डील करने के लिए तैयार राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका है. CSK ने उन 3 खिलाड़ियों में से किसी एक को भी देने से साफ इनकार कर दिया है, जो सैमसन के बदले मांगे गए थे. आइए जानते हैं पूरी खबर.
Sanju Samson Trade Deal: आईपीएल 2026 से पहले संजू सैमसन सुर्खियों में है. वजह है एक सवाल, वो ये कि अगले सीजन में आखिर संजू किस टीम से खेलेंगे? ये सवाल इसलिए उपजा है, क्योंकि पिछले 1 महीने से मीडिया में खबरें हैं कि संजू टीम बदलना चाहते हैं. राजस्थान रॉयल्स भी उन्हें जाने देना चाहती है. यही वजह है कि संजू से जुड़ी ट्रेड डील पर लगातार खबरें आ रही हैं. ताजा अपडेट ये है कि संजू का चेन्नई सुपर किंग्स जाना मुश्किल लग रहा है, ऐसा इसलिए क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स की उस शर्त को मना कर दिया, जिसमें RR ने चेन्नई सुपर किंग्स से संजू के बदले ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे या फिर रवींद्र जडेजा की मांग की थी. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.
सबसे पहले संजू को लेकर खबर आई थी कि उन्हें राजस्थान रॉयल्स से खुद ट्रेड या फिर रिलीज होने की मांग की थी. फिर बाद में पता चला कि आरआर ने भी दूसरी टीमों से संपर्क किया है और ये जानना चाहा कि क्या वो सैमसन को लेने में दिलचस्पी रखती हैं. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इस पूरी बातचीत में टीम के मालिक मजोन बदले शामिल हैं.
लगभग कैंसल दिख रही डील
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ को 18-18 करोड़ रुपये में रिटेन किया. जबकि शिवम दुबे को 12 करोड़ दिए थे. ऐसे में अगर अगले सीजन के लिए चेन्नई और आरआर के बीच संजू को लेकर ट्रेड डील होती है तो इनमें से कोई एक खिलाड़ी जाएगा तो पैसे का लेन देन नहीं होगा, क्योंकि दोनों टीमों की सहमित से खिलाड़ी ट्रेड होगा. हालांकि फिलहाल यह डील कैंसिल ही समझिए, क्योंकि चेन्नई अपने तीनों स्टार खिलाड़ियों में से किसी एक को भी छोड़ने के मूड में नहीं है.
कब तक खुली रहेगी ट्रेड विंडो?
ट्रेड विंडो अगले सीजन के ऑक्शन से 30 दिन पहले तक खुली रहती है. अब सवाल संजू का है कि उनका क्या होगा. इसके 2 जवाब हैं. या तो वो राजस्थान में ही रहेंगे, क्योंकि खिलाड़ी सिर्फ अनुरोध कर सकता है, आखिरी फैसला टीम लेती है. दूसरा जवाब ये कि संजू किसी और टीम में ट्रेड के जरिए जा सकते हैं.
क्यों RR छोड़ना चाहते हैं संजू सैमसन?
बताया गया है कि संजू सैमसन और RR मैनेजमेंट के बीच कई मुद्दों पर मतभेद रहे हैं. पिछले सीजन फ्रेंचाइजी ने ओपनर जोस बटलर को जाने दिया था. इससे संजू खफा थे. हाल ही में एक पॉडकास्ट में भी संजू ने बटलर को जाने देना फ्रेंचाइजी का गलत फैसला करार दिया था
संजू सैमसन का आईपीएल 2025 खराब गया था
संजू सैमसन का आईपीएल 2025 ठीक नहीं गया. वो अधिकतर मैचों में चोटिल ही रहे. उनकी जगह रियान पराग ने कप्तानी की थी. ये वही संजू हैं, जिन्हें आरआर ने पिछले सीजन 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. 9 मैचों में इस स्टार ने 35.62 के औसत से 285 रन बनाए थे. उनका बेस्ट स्कोर 66 रन था. अब तक संजू इस लीग के 177 मैच में 139.04 के स्ट्राइक रेट से 4704 रन बना चुके हैं. उनके नाम 3 शतक और 26 फिफ्टी भी दर्ज हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H