आईपीएल सीजन 17 के 13वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विशाखापट्टनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

CSK vs DC, IPL 2024 : मौजूदा सीजन में अब तक लगातार दो जीत के बाद डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई अभी अंकतालिका में नंबर-1 स्थान पर काबिज है जबकि दिल्ली को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और उसे इस सीजन में अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है. आज जहां चेन्नई इस मैच को जीतकर अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेंगी. वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स इस चेन्नई को हरकार सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. ऐसे में आज का यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.

बता दें कि,चोट से उभरने के बाद कैप्टन ऋषभ पंत की वापसी से दिल्ली जरूर मजबूत हुई है, लेकिन टीम का यह दुर्भाग्य ही है कि उसे अब तक जीत नहीं मिली है. दूसरी तरफ एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद युवा ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार तरीके से टीम को लीड किया है और जीत दिलाई है. चेन्नई ने अब तक बैटिंग से लेकर बॉलिंग और फील्डिंग तक सभी मोर्चों पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. जिसका फायदा उसे जीत के रूप में मिला है. चेन्नई में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले खिलाड़ी है किसी भी टीम के बॉलिंग अटैक का सामना करने में सक्षम है. ऐसे में आज चेन्नई जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

डेथ ओवर में गेंदबाजी दिल्ली के बनी लिए टेंशन

दिल्ली के हरफनमौला खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का बल्ला अब तक शांत रहा है, वह अब पुरानी फॉर्म में नहीं दिखते जबकि कप्तान ऋषभ पंत को लय में आने की जरूरत है. पिछले मैचों में दोनों खिलाड़ी कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए है. मिचेल मार्श पिछले दो सत्र से दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन भी निरंतर नहीं रहा है. दिल्ली की अंतिम ओवरों में गेंदबाजी भी चिंता का विषय है जिसमें अक्षर पटेल को छोड़कर कोई भी अन्य गेंदबाज प्रति ओवर 7.50 से कम रन नहीं दे पाया. एनरिच नोर्त्जे सही लाइन एवं लैंथ में गेंदबाजी नहीं कर सके जिससे डीसी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अंतिम पांच ओवरों में काफी रन लुटा दिए. ऐसे में आज कप्तान पंत को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में हेड टू हेड मुकाबलों की बात की जाए इसमें चेन्नई दिल्ली पर भारी पड़ती नजर आई है.

चेन्नई vs दिल्ली के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में चेन्नई vs दिल्ली के बीच अब तक 29 बार मुकाबला हुआ है, जिसमें पांच बार की चैंपियन सीएसके का पलड़ा डीसी पर भारी रहा. चेन्नई ने दिल्ली के खिलाफ अब तक 19 मैच जीते हैं जबकि दिल्ली को चेन्नई के खिलाफ 10 मैचों में जीत मिली है.

विशाखापट्टनम की पिच रिपोर्ट

विशाखापट्टनम का ग्राउंड अपनी मौजूदा सीजन में पहले मैच की मेजबानी करने के लिए तैयार है. विशाखापट्टनम की पिच पर खूब रन बनते हैं और यहां पर फैंस को चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है. लेकिन बाद में गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है. इस मैदान पर टॉस का रोल अहम हो सकता है, क्योंकि अब तक केवल तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां टी20 मैच जीता है. ऐसे में सीएसके बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी कर सकता है. वहीं

T20I में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का दबदबा

विशाखापट्टनम के मैदान पर अभी तक 10 T20I मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तीन मैच जीते हैं. वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम वाली टीम ने 7 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में इस मैदान पर टारगेट को चेज करना आसान होता है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 128 रन है. दूसरी पारी का औसत स्कोर 116 रन है.

चेन्नई और दिल्ली की संभावित प्लेइंग-11 :-

दिल्ली कैपिटल्सः-

डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्त्जे, खलील अहमद.

चेन्नई सुपर किंग्सः-

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H