IPL CSK vs KKR Cricket Score Live: आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत आज हो गई है. पहला मैच चेन्नई और कोलकाता के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. पिछले सीजन में इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें चेन्नई ने बाजी मारी थी. आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत दोनों टीमें जीत के साथ करना चाहेंगी.
दोनों ही टीमें नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी. कोलकाता की कमान श्रेयस अय्यर और चेन्नई की कमान रविंद्र जडेजा संभालेंगे. दोनों ही टीमों में कई स्टार खिलाड़ी हैं और मैच काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है.
देखें दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें अब तक 26 मैचों में आमने सामने आ चुकी हैं. इनमें 17 मुकाबलों में चेन्नई ने जीत हासिल की है, जबकि केकेआर केवल 8 मुकाबले ही जीत सकी. वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा.
सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए थे और सभी मैचों में चेन्नई की टीम ने बाजी मारी थी. देखने वाली बात होगी कि आईपीएल 2022 की शुरुआत दोनों टीमें किस तरह करेंगी.
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शिवम दुबे, मिशेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, तुषार देशपांडे
कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मोहम्मद नबी, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव