CSK VS RR IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK VS RR) के बीच आईपीएल (IPL) का 17वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने इस सीजन में अब तक तीन मैच खेल चुकी हैं. 3 मैचों में दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीत दर्ज की है. ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ये मुकाबला अपने होमग्राउंड में खेलते हुए तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं राजस्थान के राजवाड़े भी पूरा जोर लगाते नजर आने वाले हैं.

बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स की टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसे सीजन के पहले मैच में गुजरात टाइटंस से हार झेलनी पड़ी. हालांकि, इसके बाद उसने जोरदार वापसी की और बैक-टू-बैक दो मैच जीते. चेन्नई सुपर किंग्स का पिछला मैच अजिंक्य रहाणे के लिए वरदान साबित हुआ. चोट के कारण मोईन अली के बाहर बैठने के बाद अजिंक्य रहाणे ने धमाकेदार अर्धशतक लगाते हुए टीम को आसानी से जीत दिलाई.

बटलर और यशस्वी होंगे गेमचेंजर

राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई के खिलाफ कांटे की टक्कर मिलने वाली है. ऐसे में राजस्थान के दोनों ओपनर यशस्वी और बटलर अगर लंबी पारी खेलने में कामयाब रहते हैं तो टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा. हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों का अब तक बल्ला जमकर बोला है. अगर ये दोनों खिलाड़ी चेन्नई के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दोहराते हैं तो धोनी के धुरंधर के लिए चिंता का सबब बन सकते हैं.

पिच रिपोर्ट

चेपॉक स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती पेश करने वाली है. ये पिच काफी धीमी मानी जाती है. यहां बल्लेबाजों को रन बनाने में जद्दोजहद करनी पड़ती है. हालांकि, स्पिन गेंदबाज़ो को यहां पर्याप्त मदद मिलती है. आईपीएल में अब तक 68 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 42 मैच जीते हैं. वहीं टारगेट चेस करने वाली टीम सिर्फ 26 मैच जीतने में सफल हो पाई है. ऐसे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के जीतने के चांस बढ़ जाते हैं.

दोनों टीमें की संभावित-11
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, राजवर्धन हैंगरगेकर, महेश थीक्षना, तुषार देशपांडे.

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल/देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.