CSK vs SRH IPL 2025 : आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जा रहा है. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच में जीत जरूरी है.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अब तक 8 मैचों में सिर्फ 2 मैच जीते हैं, जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से 8 विकेट से हारने के बाद, सीएसके की टीम वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए उत्सुक होगी.
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की स्थिति भी कुछ वैसी ही है. उन्होंने भी 8 मैचों में से 2 मैच जीते हैं और 6 में हार का सामना किया है. पिछले मैच में भी उन्हें हार मिली थी, और अब उन्हें अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे.
CSK vs SRH हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (CSK vs SRH IPL 2025)
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 22 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें सीएसके ने 16 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि SRH सिर्फ 6 मैच ही जीत पाई है. एमए चिदम्बरम स्टेडियम पर चेन्नई सुपर किंग्स का शानदार रिकॉर्ड है, जहां उन्होंने 75 मैचों में से 51 मैच जीतें हैं और सिर्फ 23 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है.
एमए चिदम्बरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Pitch Report)
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले 5 मैचों में से 4 में हार का सामना किया है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद का भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. चेपॉक की पिच पर अब तक 50 विकेट गिरे हैं, जिनमें से 27 विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं. हालांकि, सीएसके की बल्लेबाजी स्पिन के खिलाफ संघर्ष करती हुई दिखी है, जो उन्हें चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.
चेन्नई और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन (CSK vs SRH)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर : अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी
इम्पैक्ट प्लेयर : ट्रैविस हेड, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक