स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल-13 में गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां केकेआर की टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 6 विकेट से हरा दिया।

 

कोलकाता नाइटराइडर्स की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए, कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से नीतीश राणा ने एक बार फिर से कमाल की बल्लेबाजी की, और 61 गेंद में 87 रन की पारी खेली, और अपनी इस पारी में 10 चौके और 4 सिक्सर लगाए, शुभमन गिल ने 17 गेंद में 26 रन बनाए, पारी में 4 चौके लगाए, सुनील नारायण ने इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, जहां 7 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हो गए, 11 गेंद में 11 रन रिंकू सिंह ने बनाया, 12 गेंद में 15 रन कप्तान इयॉन मॉर्गन ने बनाए, दिनेश कार्तिक ने 10 गेंद में 21 रन नाबाद बनाए, पारी में 3 चौके लगाए, और इस तरह से केकेआर की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने 173 रन का टारगेट सेट किया।

चेन्नई सुपरकिंग्स की गेंदबाजी

बात चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों की करें तो लुंगी नगिदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट निकाले, सैंटनर, जडेजा और कर्ण शर्मा तीनों ही गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला।

चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी

173 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने एक रोमांचक और हाईवोल्टेज मुकाबले में 20 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट को चेज कर दिया, और 178 रन ठोक दिए, चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आखिरी ओवर्स में रविंन्द्र जडेजा की तूफानी पारी से मैच में जीत मिली, सीएसके की ओर से रविंन्द्र जडेजा ने आखिरी के 11 गेंद में नाबाद 31 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी रविंन्द्र जडेजा ने पारी में 2 चौके और 3 सिक्सर लगाए, शेन वाटसन ने 14 रन बनाए, रितुराज गायकवाड़ ने 53 गेंद में 72 रन की पारी खेली, पारी में 6 चौके और 2 सिक्सर लगाया, इसके अलावा अंबाती रायुडू ने 20 गेंद में ही 38 रन की पारी खेल दी थी, और काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन लगातार दो चौके लगाकर कैच आउट हो गए, एक रन कप्तान धोनी ने बनाए, सैम करण ने 14 गेंद में  13 रन की नाबाद पारी खेली।

केकेआर की गेंदबाजी

बात कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजों की करें तो केकेआर की ओर से कमिंस और वरुण चक्रवर्ती दोनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट हासिल किए।