सरगुजा-  सी एस पी जी सी एल (CSPGCL) एवं जी पी सी पी एल (GPCPL) के संयुक्त तत्वाधान में सी एस आर के अंतर्गत गिद्धमुड़ी पतुरिया कोल परियोजना के प्रभावित किसानों को रबी फसलों के प्रोत्साहन हेतु आलू बीज व केंचुवां खाद (वर्मी कम्पोस्ट) का वितरण किया गया। इस योजना का शुभारम्भ ग्राम उचलेंगा, मदनपुर एवं खिरति से किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रबी फसलों का प्रोत्साहन तथा आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम में उपस्थित सीएसपीजीसीएल के उप महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि कंपनी द्वारा योजना प्रभावित ग्रामों के स्वर्णिम विकास हेतु सी एस आर के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य महिला सशक्तिकरण, खेलकूद प्रोत्साहन, स्किल डेवलपमेंट तथा आयमूलक गतिविधियों का प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम शामिल है। इसी कड़ी में पांच ग्रामों के 75 किसानों को 2500 किग्रा उन्नत आलू बीज तथा 2500 किग्रा केंचुआ खाद (वर्मी कम्पोस्ट) का वितरण किया गया है ताकि किसान उन्नत विधि से आलू बीज का रोपण कर अत्यधिक उत्पादन कर सकें।
वर्मी कम्पोस्ट से किसान भूमि की उर्वरकता और वातायनता बढ़ाने में सफल होंगे, साथ ही इससे भूमि का जल सोखने की क्षमता में भी वृद्धि होती है। वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करने वाले खेतों में अलग अलग फसलों के उत्पादन में 25-300% तक की वृद्धि हो सकती है।
कार्यक्रम में उपस्थित अनुपम दत्ता एवं रमेश रेड्डी ने कंपनी द्वारा प्रभावित गावों के आस पास के ग्रामों में भी हर संभव विकास कार्य के लिए तत्परता दिखाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत खिरटी के पूर्व सरपंच जवाहर सिंह ने कंपनी के कामों की सराहना की। इसके अलावा जी पी सी पी एल के जितेन्द्र बागरी ने किसानों को उन्नत कृषि के गुण बताये। अंत में जी पी सी पी एल के अधिकारी विजय शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में इसी प्रकार के सहयोग की इच्छा की।  कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष, जयसिंघ, मनोज, छोटेलाल महेंद्र आदि जनों का विशेष योगदान रहा।