Champions Trophy 2025 Points Table: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच सातवें आसमान पर है। सोशल मीडिया से लेकर गली-मुहल्लों तक क्रिकेट फैंस टूर्नामेंट के बारे में बात कर रहे हैं। टूर्नामेंट के ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं, जबकि ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई कर लिया है। आज ग्रुप-बी के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका और इंग्लिश टीम की भिड़ंत कराची में जारी है। इस मैच में इंग्लैंड के पास खोने को कुछ नहीं है, जबकि ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका को यह मैच जीतना जरूरी है।

इंग्लैंड की हार से ऑस्ट्रेलिया को होगा बड़ा नुकसान

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया अपने तीनों मैच खेल चुका है, ऐसे में उसे टेबल के टॉप पर फिनिश करना है, तो उसे उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका को हरा दे। वहीं, अगर दक्षिण अफ्रीका आज का मैच जीत जाता है, तो वह टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगा। अगर दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड मैच ड्रॉ रहता है, तो भी ऑस्ट्रेलिया को नुकसान होगा क्योंकि बराबर अंकों और बेहतर नेट रन-रेट के कारण दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान पर पहुंच जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पॉइंट्स टेबल

सेमीफइनल में ऑस्ट्रेलिया सामने होगी भारत की चुनौती

गौरतलब है कि भारतीय टीम 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को जीतकर ग्रुप-ए पर टॉप स्थान हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में अगर भारत जीत जाता है तो वह पॉइंट्स टेबल के टॉप पर रहते हुए ग्रुप स्टेज को ख़त्म करेगा। वहीं इसके बाद सेमीफइनल में ग्रुप बी से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम यानी ऑस्ट्रेलिया से उसका मुकाबला होगा, जो ऑस्ट्रेलिया मौजूदा समय में बिलकुल भी नहीं चाहेगा। वहीं अगर आज इंग्लैंड जीत जाता है तो साउथ अफ्रीका ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर रहेगी और सेमीफइनल में उसका मुकाबला भारत से होगा।

ऑस्ट्रेलिया को मैच विनर्स की कमी पड़ेगी भारी

ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही सेमीफइनल में पहुंच गई हो लेकिन पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और शॉन मार्श जैसे मैच विनर्स खिलाड़ी नहीं है। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलियाई भारतीय टीम से सेमीफइनल में भिड़ी तो उसकी हार लगभग तय है, क्योंकि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में जीत की प्रबल दावेदार माने जा रही है। रोहित-कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के फॉर्म में आने से बाकी टीमों के लिए पहले ही खतरे की घंटी बज चुकी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H