रोहित कश्यप,मुंगेली. जिला अस्पताल बेमेतरा में रविवार को अपने पिता का इलाज कराने पहुंची महिला डीएसपी लिलेश सिंह ने किसी बात को लेकर महिला डॉक्टर अनामिका मिंज को थप्पड़ जड़ दिया था. घटना के बाद महिला डॉक्टर अनामिका मिंज जब मामले की शिकायत करने कोतवाली थाना पहुंची तो वहां मौजूद अधिकारी उन्हें आपसी समझौता करने की सलाह देते हुए शाम तक बैठा रखे. मीडिया के दखल के बाद महिला डीएसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. सोमवार को छत्तीसगढ़ चिकित्सा अधिकारी संघ ने घटना की निंदा करते हुए, आरोपी महिला डीएसपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. छग चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डां तिवारी ने डॉ. मिंज तथा बेमेतरा के चिकित्सों से चर्चा किया. जिला चिकित्सालय बेमेतरा में आपात बैठक रखी गई.
मुंगेली में ओपीडी का किये बहिष्कार
महिला डाक्टर के साथ की गई अभद्रता को लेकर, मुगेली के चिकित्सा अधिकारियों ने काली पट्टी बांध कर ओपीडी का बहिष्कार किया. साथ ही चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि समस्त जिलों के पदाधिकारी कलेक्टर के माध्यम से DGP से मिल कर आरोपी के गिरफ्तारी की मांग करेंगे.