दिनेश कुमार द्विवेदी, कोरिया। नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप करने वाले एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पीड़िता का अपहरण कर कार में गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया था. इसके साथ पीड़िता को घटना की जानकारी किसी को भी दिए जाने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी थी.
मिली जनाकारी के मुताबिक, पीड़िता थाना मनेन्द्रगढ़ आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें उसने बताया कि 11 जून को अपने सहेली से रात्रि करीब 11.30 बजे मिलने गई थी. दरवाजा नहीं खोलने पर वहां खडे़ एक व्यक्ति से फोन मांगी और उसको काल की. फोन नहीं उठाने पर वापस जाने लगी तभी वहां खड़े लड़के ने उसका गला पकड़कर कुछ दूर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया और उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
इस घटना के बाद नाबालिग फिर से 14 जून को रात्रि करीब 10 बजे पीड़िता को लड़के और उसके दो साथी जबरदस्ती अपनी कार में बैठाकर चैनपुर गोदाम के पास ले गया, जहां उसके अपने साथियों के साथ मिलकर बलात्कार किया. पीड़िता की रिपोर्ट पर मनेन्द्रगढ़ थाना में अपराध क्रमांक 285/2022 धारा 363, 366, 376, 376(घ) भादवि, पाक्सो एक्ट की धारा 4,6 एवं 3(2)(ट) एससी/एसटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया था.
पुलिस द्वारा टीम गठित कर विभिन्न स्थानों से आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा. घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड में पेश किया गया है.
इसे भी पढ़ें : श्रवण मास में शनि पूजा से दूर करें कष्ट, बिना शिव जी के आदेश के शनि देव नहीं करते कोई काम…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक