रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं संस्कृति मंत्रियों को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता देने प्रदेश के मंत्रियों जिम्मेदारी सौंपे हैं. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत छत्तीसगढ़ में आगामी 27 दिसम्बर से शुरू होने वाले नेशनल ट्रायबल युथ फेस्टिवल का न्यौता देने असम और सिक्किम जाएंगे.

मंत्री अमरजीत भगत 9 दिसम्बर को सिक्किम के गंगटोक में वहां के मुख्यमंत्री एवं संस्कृति मंत्री से मुलाकात कर निमंत्रण देंगे और 11 दिसम्बर को असम राज्य के गुवाहाटी में वहां के मुख्यमंत्री और संस्कृति मंत्री से सौजन्य मुलाकात करेंगे और उन्हें इस महोत्सव के लिए न्यौता देंगे. साथ ही वहां के आदिवासी नृतक दलों को महोत्सव में भेजने के लिए आग्रह करेंगे.

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अमरजीत भगत 5 दिसम्बर को स्वामी विवेकानंद विमानतल माना से सवेरे 7.45 बजे एयर इंडिया के नियमित विमान द्वारा रवाना होकर जयपुर पहंुचेंगे. जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मंत्री अमरजीत भगत 6 दिसम्बर को रात्रि 9.45 बजे विमान द्वारा जयपुर से मुंबई जाएंगे.  वे 9 दिसम्बर को सिक्किम के गंगटोक पहंुचेंगे और वहां के मुख्यमंत्री और संस्कृति मंत्री से मुलाकात करेंगे. मंत्री अमरजीत भगत 11 दिसम्बर को असम के गुवाहाटी पहंुचेंगे और वहां के मुख्यमंत्री और संस्कृति मंत्री से मुलाकात करेंगे। मंत्री भगत 13 दिसम्बर को गुवाहाटी से दिल्ली आएंगे और 14 दिसम्बर को सवेरे 6 बजे दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.