मोबाइल की तरह अब वाट्सएप कॉलिंग (whatsapp calling) में भी कस्टम रिंगटोन (custom ringtone) सेट कर सकते हैं. यानी अलग-अलग कॉन्टेक्ट्स के लिए अलग-अलग रिंगटोन सेट कर सकते हैं. यही नहीं, ग्रुप वीडियो कॉलिंग के लिए भी रिंगटोन सेट कर सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह एंड्रॉयड और आईफोन के लिए अलग-अलग रिंगटोन सेट करेंगे.

Android फोन में इस तरह सेट करें कस्टम रिंगटोन

  • अपने फोन में वाट्सएप ओपन करें
  • इसके बाद चैट टैब पर जाएं
  • अब जिस कॉन्टेक्ट नंबर के लिए कस्टम रिंगटोन (custom ringtone) सेट करना चाहते हैं, उसे सलेक्ट करें
  • कॉन्टेक्ट के नाम पर टैप करें और उसकी प्रोफाइल पर जाएं
  • अब नीचे स्क्रोल कर कस्टम नोटिफिकेशन पर क्लिक करें, कस्टम नोटिफिकेशन बॉक्स को चेक करें
  • कॉल नोटिफिकेशन के अंदर रिंगटोन पर टैप करें और अपनी पसंद की रिंगटोन सिलेक्ट करें

iPhone के लिए इस तरह सेट करें कस्टम रिंगटोन

  • फोन में वाट्सएप ओपन करें और चैट टैब पर जाएं.
  • उस कॉन्टेक्ट को सिलेक्ट करें जिसके लिए आप कस्टम रिंगटोन (custom ringtone) सेट करना चाहते हैं.
  • इसके बाद वॉलपेपर और साउंड पर क्लिक करें
  • कस्टम टोन के ऑप्शन में अलग टोन सलेक्ट करने के लिए अलर्ट टोन पर टैप करें

ध्यान दें कि iPhones पर ग्रुप कॉल एक डिफॉल्ट रिंगटोन का इस्तेमाल करते हैं. इस रिंगटोन को कस्टमाइज नहीं किया जा सकता है. आप एंड्रॉयड पर कस्टमाइज कर सकते हैं ताकि हर बार जब भी आपके पास ग्रुप वीडियो कॉल आए तो एक अलग रिंगटोन सुनाई दे.