नई दिल्ली. चेन्नई कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने एक हवाई यात्री को पकड़ा है. जिसके पास से 1 किलो 7 ग्राम हेरोइन के 108 कैप्सूल बरामद की गई है.
दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता ने कल पकड़े गए हेरोइन और आरोपी के बारे में आज जानकारी देते हुए बताया कि चेन्नई एयर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर शारजाह से फ्लाइट नम्बर G9-471 से चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे एक हवाई यात्री से 1 किलो 7 ग्राम हेरोइन बरामद किया है.
आरोपी यात्री Heroin को 108 कैप्सूल को इनर गारमेंट्स में छुपा कर लाया था. बरामद Heroin की कीमत 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस मामले में कस्टम की टीम ने एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत हेरोइन को जब्त कर कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत आरोपी हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की जांच में जुट गई है.