बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस से दो यात्रियों से लाखों रूपये की कॉस्मेटिक क्रीम बरामद की गई. पूर्व सूचना के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने अनधिकृत रूप से भारत लाई जा रही करीब छह लाख रूपए से अधिक की कॉस्मेटिक क्रीम बरामद की.

कस्टम के सहायक आयुक्त एमएल शेरा ने बताया कि पूर्व सूचना के आधार पर पाकिस्तान से भारत आई थार एक्सप्रेस के दो यात्रियों मुसा निवासी गोधरा, गुजरात एवं शाहिद निवासी दिल्ली के सामान की जांच में उनके पास से पाकिस्‍तान में निर्मित चांदनी एवं गोरी कंपनी के ब्यूटी क्रीम के 13550 पैकेट बरामद किए गए. बताया गया कि एक पैकेट का वजन करीब 40 ग्राम है.

अधिकारियों के मुताबिक मुसा के पास से 7150 पैकेट एवं शाहिद के पास से 6400 पैकेट ब्यूटी क्रीम बरामद की गई. बरामद की गई इस ब्यूटी क्रीम की कीमत लगभग 677500 रूपए है. इस पर कस्टम ने क्रीम को जब्त करते हुए दोनो यात्रियों पर 85 हजार का जुर्माना लगाया. दोनो यात्रियों ने मौके पर ही जुर्माना भर दिया. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पिछले महीने तीन नवंबर को भी गोधरा निवासी दो महिलाओं से भी ऐसे 7100 ब्यूटी क्रीम के बरामद किए गए थे. तब भी जुर्माना वसूल करने के बाद जब्‍त माल छोड़ा गया.