सिद्धार्थनगर. ककरहवा नाका स्थित कस्टम कार्यालय पर तैनात कस्टम अधीक्षक प्रमोद तिवारी को सीबीआई लखनऊ की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने बुधवार को 15 हजार रुपए घूस लेते दबोचा है. कस्टम अधीक्षक से पूछताछ के बाद टीम ने उनके आवास को भी खंगाला और इसके बाद उन्हें लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई.

लोटन थाना क्षेत्र के ठोठरी बाजार निवासी मुर्गा व्यवासायी मोहम्मद इस्लाम ने लखनऊ में सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में शिकायत की थी कि उससे कस्टम अधीक्षक ककरहवा प्रमोद तिवारी 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं. वह मुर्गा सप्लाई का काम करता है. इसके टीम ने पहले प्राथमिक तौर पर जांच की और मामला सही पाए जाने पर जाल बिछाया. बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की 12 सदस्यीय टीम ककरहवा पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें – लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज, मुजफ्फरनगर का चकबंदी अधिकारी बर्खास्त, दो सस्पेंड, पांच अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई

मुर्गा व्यवसायी ने जैसे ही कस्टम अधीक्षक को 15 हजार रुपए की रिश्वत दी, उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया. कस्टम कार्यालय में लगभग दो घंटे तक लगातार पूछताछ के बाद कस्टम अधीक्षक प्रमोद तिवारी को पहले उनके आवास और फिर अपने साथ लखनऊ लेकर चली गई. लखनऊ से आई टीम ने कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक