Cuttack Durga Puja Violence: भुवनेश्वर. कटक के दरगाह बाजार इलाके में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद अब पुलिस सतर्क हो गई है. घटना के बाद शहर में शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए भुवनेश्वर-कटक कमिश्नरेट पुलिस ने जनता के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की असत्यापित खबर या भड़काऊ पोस्ट पर ध्यान न दें और अगर कोई संदिग्ध या अफवाह फैलाने वाला संदेश मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
Also Read This: कटक: दुर्गा विसर्जन पर बवाल, ममता ने ओडिशा सरकार और बजरंग दल पर साधा निशाना

Cuttack Durga Puja Violence
सोशल मीडिया पर न फैलाएं झूठी खबरें: डीसीपी (Cuttack Durga Puja Violence)
कटक के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लोगों से अपील की कि सांप्रदायिक झगड़े या दंगों से जुड़ी अफवाहों और फर्जी रिपोर्टों पर भरोसा न करें.
डीसीपी ने अपने पोस्ट में लिखा, “अगर आपको कोई संदिग्ध या भ्रामक संदेश मिले तो तुरंत इन नंबरों 7328077324 या 8480513007 पर जानकारी दें. आपकी छोटी सी सतर्कता समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में बड़ी भूमिका निभा सकती है.”
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से गलत जानकारी फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश न कर सके.
Also Read This: बीजद पर मंत्री रवि नारायण नाइक का हमला, कहा “24 साल राज किया, फिर भी जनता नाराज”
झड़प के बाद अब तक 9 गिरफ्तारियां
पुलिस ने बताया कि दरगाह बाजार क्षेत्र में हुई झड़प के बाद अब तक कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गुरुवार को तीन और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इनसे पूछताछ जारी है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही मुख्य आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी.
कैसे भड़की झड़प (Cuttack Durga Puja Violence)
यह घटना 3 अक्टूबर की देर रात उस समय हुई जब दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का जुलूस दरगाह बाजार से गुजर रहा था. इसी दौरान दो समुदायों के बीच किसी बात को लेकर तनाव बढ़ गया, जो बाद में पथराव और हिंसा में बदल गया.
इस झड़प में कटक के डीसीपी खिलाड़ी ऋषिकेश ज्ञानदेव समेत चार लोग घायल हो गए. मौके पर पुलिस बल को तुरंत तैनात किया गया और स्थिति पर काबू पाया गया.
Also Read This: लिंगराज मंदिर पर गिरी बिजली, झंडा जला, सीसीटीवी ध्वस्त
कई घंटे तक रुका मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम
हिंसा के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और आसपास की दुकानों को नुकसान पहुंचा.
विसर्जन कार्यक्रम भी प्रभावित हुआ और करीब 40 से अधिक प्रतिमाएं करीब तीन घंटे तक फंसी रहीं. देर रात भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद ही विसर्जन की प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकी.
पुलिस ने बढ़ाई निगरानी (Cuttack Durga Puja Violence)
घटना के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है. ड्रोन और सीसीटीवी फुटेज के जरिए भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में प्रशासन की मदद करें.
Also Read This: नुआपाड़ा उपचुनाव: अंतिम मतदाता सूची जारी, 2.53 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें