भुवनेश्वर : ओडिशा कांग्रेस से निकाले गए नेता मोहम्मद मोकिम और बारबाटी की विधायक सोफिया फिरदौस की तस्वीरों वाले नए साल की शुभकामनाओं वाले होर्डिंग्स बुधवार को कटक में कई जगहों पर लगने के बाद राजनीतिक चर्चाओं का विषय बन गए हैं।
इन होर्डिंग्स पर नए साल की शुभकामनाएं लिखी हैं और दोनों नेताओं की तस्वीरें प्रमुखता से दिखाई गई हैं, लेकिन इनमें कांग्रेस पार्टी का सिंबल नहीं है, जिससे राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं।
हालांकि शुभकामनाओं वाले होर्डिंग्स आम हैं, लेकिन कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कांग्रेस से निकाले गए मोकिम और उनकी बेटी सोफिया फिरदौस, जो मौजूदा कांग्रेस विधायक हैं, इनका एक साथ दिखना मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए ध्यान खींच रहा है।

जानकारों ने कहा कि कांग्रेस लोगो का न होना और एक सक्रिय पार्टी विधायक के साथ मोकिम की तस्वीर का होना असामान्य है और इसने होर्डिंग्स के मकसद पर सवाल खड़े किए हैं।
स्पॉन्सरशिप और इरादे साफ नहीं
यह साफ नहीं है कि ये होर्डिंग्स मोकिम के समर्थकों ने लगाए हैं या सोफिया फिरदौस के शुभचिंतकों ने। इस अनिश्चितता को और बढ़ाते हुए, होर्डिंग्स पर किसी भी स्पॉन्सर व्यक्ति, संगठन या राजनीतिक पार्टी का नाम नहीं है।
अटकलों पर टिप्पणी करते हुए मोहम्मद मोकिम ने कहा –
“मैं फिलहाल किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा नहीं हूं। मुझे होर्डिंग्स के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला। हो सकता है कि कुछ शुभचिंतकों ने ये बैनर लगाए हों जिनमें सोफिया और मैं पिता-बेटी के तौर पर दिख रहे हैं। जिन्होंने इन्हें लगाया है, वही इसके पीछे का मकसद बता सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने दूसरे होर्डिंग्स भी देखे हैं जिनमें सोफिया फिरदौस की तस्वीर उनके पार्टी लोगो और वरिष्ठ नेताओं के साथ है, जिससे पता चलता है कि ये आधिकारिक राजनीतिक संदेश के बजाय व्यक्तिगत प्रयास हो सकते हैं।
- वाणिज्यिक कर (GST) विभाग में प्रमोशन : राज्य कर अधिकारियों और निरीक्षकों को मिली पदोन्नति, देखें लिस्ट…
- Today’s Top News : साय कैबिनेट में रायपुर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने समेत लिए गए कई फैसले, भारतमाला मुआवजा घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, हिन्दू सम्मेलन में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने जगाया अलख, ट्रेलर में जिंदा जला 3 साल का मासूम, विश्वविद्यालयों में जांच से पहले राज्यपाल की अनुमति अनिवार्य… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- अवैध शराब छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्त, एफआईआर दर्ज, आरोपियों की तलाश तेज
- इंदौर दूषित पानी कांड: CM डॉ मोहन ने अस्पतालों में मरीजों से की मुलाकात, दोषियों पर सख्त कार्रवाई का ऐलान
- Rajasthan News: सीएम भजनलाल ने दंडवत प्रणाम करते हुए की गोवर्धन महाराज की 21 किमी परिक्रमा


