शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. साइबर ठग बेलगाम रफ्तार पकड़ रहे हैं. हर दिन किसी न किसी को ठगी का शिकार बना रहे हैं. व्हाट्सएप कॉल और फेसबुक मैसेंजर एप के जरिए लोगों को चूना लगाया जा रहा है. इस काले कारोबार का जाल राजधानी के कई इलाकों में फैला हुआ है, अनगिनत लोग इस अद्रश्य जाल में फंस कर बर्बाद हो चुके हैं. हाल ही में राजधानी से दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं, जिससे पुलिस विभाग के कान खड़े हो गए हैं.

दरअसल, मौदहापारा थाना क्षेत्र इलाके में एक छात्र को व्हाट्सएप कॉल आया और उससे पैसों की मांग की गई. पैसे नहीं देने पर परिजनों के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी गई. इससे परिवार सहम गया. छात्र से साइबर ठग ने लाखों रुपये की डिमांड की है. पीड़ित छात्र ने थाने में इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.

पुलिस ने कहा कि शहर में रहकर बीबीए की पढ़ाई कर रहे दंतेवाड़ा निवासी एक छात्र को पहले व्हाट्सएप कॉल कर पैसे की मांग की गई, जब उसने अज्ञात आरोपी को पैसे नहीं दिए तो उसने छात्र के परिजनों की फोटो अश्लील साइट में डाल दी. पीड़ित छात्र ने मौदहापारा थाने जाकर इसकी शिकायत की है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर अज्ञात व्हाट्सएप नम्बर और छात्र को भेजे अकाउंट नंबर को जांच के लिए साइबर सेल को भेज दिया है.

वहीं दूसरा मामला रायपुर की एक महिला फेसबुक में दोस्ती कर मदद करने के चक्कर में लाखों रुपये से हाथ धो बैठी. फेसबुक से दोस्ती कर युवक की मदद करना राजधानी रायपुर की एक महिला को भारी पड़ गया. अब आरोपी धमकी देकर पैसे की मांग कर रहा है. आरोपी ने महिला की अश्लील फोटो उसके रिश्तेदारों को भी भेज दिया है.

इसकी शिकायत थाने जाकर पीड़ित महिला ने शिकायत की है, जिसके आधार पर डीडीनगर पुलिस धारा 384 और 509 के तहत केस दर्ज कर जांच में जुट गई है. डीडीनगर के श्रीराम पार्क में रहने वाली 52 वर्षीय महिला की तीन वर्ष पहले अहमदाबाद गुजरात आलोक टेक्सटाइल्स में काम करने वाले सूरज चौरसिया से फेसबुक के माध्यम से पहचान हुई थी.

आरोपी सूरज ने उसे नौकरी की जरूरत होने की बात पीड़िता को कही, जिस पर प्रार्थिया ने उसके जॉब का इंतजाम कर दिया. साथ ही सूरज चौरसिया के बीमार होने पर महिला ने उसका इलाज भी कराया. इसके बाद आरोपी बदनाम कर देने की धमकी देकर महिला से मोबाइल और पैसे की मांग करने लगा. तब पीड़िता ने उसे मोबाइल दे दिया. आरोपी सूरज चौरसिया ने पीड़ित महिला से अश्लील तस्वीरें वायरल कर देने की धमकी देकर अब तक 3 लाख रुपए ले लिए हैं, लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने महिला के रिश्तेदारों को अश्लील फोटो भेज दिया है.

इसे भी पढ़ेः चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया दावा, राजधानी में भी हुआ 100% टीकाकरण