Cyber Alert: आज के समय में हमारा स्मार्टफोन या लैपटॉप अगर चार्ज न हो तो बड़ी दिक्कत होने लगती है. ऐसे में जब हम बाहर रहते हैं तो पब्लिक चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल कर लेते हैं ताकि रास्ता चलते हमारा फोन चार्ज हो जाए और फिर से हम उसे आराम से इस्तेमाल कर सकें. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पब्लिक चार्जिंग पोर्ट से चार्ज करना कितना खतरनाक हो सकता है. भले ही आपके डिवाइस में बैटरी कम हो, लेकिन एक छोटी सी गलती से आपको वित्तीय नुकसान होने का खतरा है. अपने डिवाइस को खतरनाक यूएसबी चार्जिंग स्टेशनों में प्लग करने से आप जूस जैकिंग साइबर हमले का शिकार हो सकते हैं.
जूस जैकिंग साइबर अटैक
स्कैमर्स इन चार्जिंग पोर्ट्स की मदद से लोगों का पर्सनल डाटा चुरा रहे हैं. इसे लेकर सरकार ने हाल ही में एडवाइजरी भी जारी की है और लोगों से कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर लगे चार्जिंग पोर्ट से डिवाइस चार्ज करने से बचें. इस तरह के स्कैम्स को जूस जैकिंग कहा जाता है. इन स्कैम्स में स्कैमर चार्जिंग पोर्ट में ही वायरस डाल देते हैं और जैसे ही कोई यूजर्स अपनी डिवाइस चार्ज करता है तो उसकी निजी जानकारी जैसे पासवर्ड, बैंक डिटेल्स आदि चुरा लेते हैं. आपकी जानकारी का इस्तेमाल करके कोई भी आपके खाते के साथ फ्रॉड कर सकता है.
सरकार ने दी चेतावनी
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एजेंसी ने भी इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है. सीईआरटी-इन ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि इस साइबर स्कैम को अंजाम देने के लिए अपराधी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कैफे और कई पब्लिक प्लेस पर लगे यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल करते हैं वह इसके हार्डवेयर में बदलाव कर देते हैं.
कैसे रहें सुरक्षित?
यूएसबी चार्जिंग पॉइंट या “पोर्टेबल वॉल चार्जर” से अपने फोन को चार्ज करने से पहले अच्छी तरह से जांच करनी चाहिए. अपने स्मार्टफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने के लिए इलेक्ट्रिकल वॉल चार्जिंग सॉकेट का उपयोग करना बेहतर है. पब्लिक प्लेस पर डिवाइस को चार्ज करने के लिए अपने केबल और एडाप्टर या पावर बैंक का इस्तेमाल किया जाता है. पब्लिक पर यूएसबी केबल कनेक्ट करने से पहले हमेशा स्मार्टफोन लॉक रखें और यूएसबी डिबगिंग और पेयरिंग ऑप्शन इनबेल करें. फोन चार्ज करने से पहले अपने स्मार्टफोन को बंद कर दें.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक