हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना पुलिस ने खुद को पत्रकार बताकर एक व्यक्ति को वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में दो लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों ने पीड़ित की ही पत्नी से एक वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल ओर अखबार में छापने की धमकी दी थी। आरोपियों पर पहले भी परदेशीपुरा में एक महिला की शिकायत पर ब्लैकमेल करने के मामले में केस दर्ज हो चुका है। फिलहाल दोनों कथित पत्रकारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा में रहने वाले प्रीतम पाल एक संस्था चलाते है। उनकी शिकायत पर आशीष पुत्र दुलीचंद चौहान निवासी विद्या पैलेस और उसके साथी राकेश परमार निवासी नंदानगर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसकी पत्नि को दूसरी महिला से अवैध संबंध की असत्य और भ्रामक जानकारी देकर झूठा वीडियो बनवाया था। जिसमें अन्य महिला के नाम का जिक्र किया गया था। इसके बाद आशीष और राकेश दोनों ने वीडियो को वायरल करने की धमकी दी थी। वहीं एक अखबार की पीडीएफ भेजकर उसे बाजार में शेयर करने की बात कही थी।

दूसरी महिला का भी बनाया वीडियो आरोपियों ने जिसमें प्रीतम पाल से दोस्ती होने की बात कही गई। बाद में शिकायत होने पर पुलिस महिला के पास पहुंची तो उसने आशीष और राकेश का नाम लिया। वहीं महिला ने एक पेन ड्राइव भी पुलिस को सौंपी। जिसमें दोनों प्रीतम पाल को ब्लैकमेल करने के लिये उसे उकसा रहे थे। रेप केस में सेटलमेंट के नाम पर फर्जीवाड़ा किया था। आरोपियों के खिलाफ परदेशीपुरा इलाके की एक महिला ने भी थाने में पिछले साल लाखों रुपये धोखे से ऐंठने के मामले में केस दर्ज कराया था। आरोपियों ने महिला से सेटलमेंट कराने की बात पर रुपए वसूले थे। महिला ने जब अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी उसे डरा रहे थे। इसके बाद उसने अधिकारियों के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल दोनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस दोनों अरोपियों से अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है।

ठाट-बाट के साथ निकाली गई बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी, हजारों भक्त हुए शामिल, इधर अलीराजपुर में रथ में सवार होकर प्रजा का हाल जानने निकले पंचेश्वर महादेव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus