कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में धोखाधड़ी और ठगी के दो बड़े मामले सामने आए है। पहला मामला शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साढ़े 11 लाख की ठगी और दूसरा मल्टीनेशनल कंपनी को दो कर्मचारियों के द्वारा 38 लाख का चूना लगाने का मामला है।
दरअसल विजयनगर थाना निवासी रूपेश कुमार द्वारा एक शिकायत की गई है कि उन्हें शेयर ट्रेडिंग के नाम पर पहले तो उसका एक ट्रेडिंग अकाउंट खोला गया फिर उसमें कुछ फायदा दिखाकर उनसे निवेश कराया गया। शुरुआती दौर में जब पीड़ित ने उसमें पैसे डाले तो शेयर ट्रेडिंग अकाउंट में उनको प्रॉफिट दिखाया गया उसके बाद पीड़ित ने इस तरह साढ़े 11 लाख रुपए उसमें निवेश कर दिए लेकिन जब पीड़ित ने अपने निवेश को वापस मांगने के लिए फोन किया तो उसे 10% की राशि अतिरिक्त जमा करने के लिए कहा गया। जब पीड़ित ने 10% की राशि जमा नहीं की तो उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया और इस तरह उससे सारे कांटेक्ट खत्म कर दिए गए। पीड़ित को जब ठगी का एहसास हुआ तो उसने तत्काल इस मामले की शिकायत एसपी संपत कुमार उपाध्याय को की।
पीड़ित ने बताया कि सोशल प्लेटफॉर्म पर उसे ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए एक लिंक भेजा गया था उस लिंक के माध्यम से उसने अकाउंट खोला और धीरे-धीरे करते 11.30 लाख रुपए उसमें निवेश किया। शिकायतकर्ता का कहना है कि, कंपनी की तरफ से कोई लड़की उन्हें व्हाट्सएप कॉल करती थी और फिर उसमें पैसे निवेश करवाती थी। दूसरे मामले में मल्टीनेशनल कंपनी को दो कर्मचारियों ने 38 लाख का चूना लगाया है। आर.के.सी.टी लेबोरटरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। कंपनी के टेस्टिंग इंजीनियर प्रवेश जंघेला और मार्केटिंग मैनेजर धनेंद्र बड़गैयां ने धोखाधड़ी की है। कंपनी के कामों की पेमेंट अपने स्वयं के खाते में जमा करवाते थे।
Maggi के कंटेनर चोरी का मामला: एक आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद, लाखों रुपये की मैगी पर किया था हाथ साफ
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक