इंदर कुमार, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में मजिस्ट्रेट के नाम पर 52 हजार रूपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को राजस्थान के भरतपुर से पकड़कर जबलपुर लाया गया है। जीआरपी और आईटी सेल की टीम ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस इस मामले में अन्य धाराएं जोड़कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि और किन जिलों में ठग ने लोगों को अपना शिकार बनाया है। 

MP Crime: बुजुर्ग से चैन लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा अभी भी फरार, CCTV में कैद बदमाश

दरअसल पूरा मामला 26 फरवरी 2023 का है। यहां प्रार्थी व्यास सिंह को रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को कोतमा मजिस्ट्रेट बताकर कहा कि उन्हें 52 हजार रूपए की जरुरत है। आरोपी ने कहा कि मुझे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर दीजिए, 10 मिनट में इसे वापस कर दूंगा। मजिस्ट्रेट से परिचय होने पर व्यास सिंह ने पैसे भेज दिए। 10 मिनट बाद संबंधित व्यक्ति को फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से किसी तरह की पैसों की मांग नहीं की गई है। जिस पर उसे ठगी का एहसास हुआ। 

खबर का असर: पुलिसकर्मी पर हमले का आरोपी गिरफ्तार, बदमाश का पुलिस ने निकाला जुलूस, देखें Video

जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी की टीम और सायबर सेल की टीम ने मामले की छानबीन की जिसमें पाया गया कि आरोपी राजस्थान का रहने वाला है। जीआरपी और आईटी सेल ने एक टीम गठित कर राजस्थान भेजा जहां भरतपुर से 32 वर्षीय आरोपी मुल्फेद खान को पकड़कर जबलपुर लाया गया। जीआरपी टीआई शशि धुर्वे ने बताया कि 52 हजार में से 30 हजार रूपए जब्त कर लिए गए हैं। 420 का मामला दर्ज किया गया है। आईटी एक्ट की धारा जोड़ी जा रही है। साथ ही अन्य जिलों और शहरों की पुलिस से यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने और कितने लोगों से ठगी की है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus