राउरकेला। ओडिशा पुलिस ने कंबोडिया में रहकर भारतीय नागरिकों से साइबर ठगी करने वाले युवक-युवती को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी अंतरराष्ट्रीय सायबर ठग गिरोह के सदस्य है, जो भारत में अब तक सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपयों की ठगी को अंजाम दे चुका है.
जानकरी के मुताबिक, दोनों आरोपियों की शिनाख्त हरीश कुरापति उर्फ हैरी और नागा वेंकट सौजन्या कुरापति उर्फ लिसा के रूप में हुई है, जिन्हें ओडिशा पुलिस ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उस समय गिरफ्तार किया जब दोनों कंबोडिया से भारत लौटे थे. इसके बाद ओडिशा पुलिस पूछताछ के लिए दोनों को गिरफ्तार कर राउरकेला ले आई. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने 30-40 से ज्यादा लोगों को चूना लगाया है. केवल एक मामले में ही उन्होने एक व्यक्ति को एक बार में 2 करोड़ रुपये की चपत लगाई है.
राउरकेला पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 419/420/465/467/471/120बी और आईटी अधिनियम की धारा 66सी/66डी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक