फरीदाबाद. जिले में गुरुवार को साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने सेक्टर-8 स्थित निजी स्कूल और पॉलिटेक्निक कॉलेज सेक्टर-8 में छात्रों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया. पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर गाजियाबाद के विद्यालयों को निर्देश जारी, जानिए क्या है खास

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय साइबर थाना बल्लभगढ़ ने बच्चों के साथ ही आमजन को साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में जागरूक किया. वहीं, मौके पर मौजूद महिला थाना बल्लभगढ़ प्रभारी गीता व उनकी टीम ने निजी स्कूल में 600 विद्यार्थी को बाल अपराध, भ्रूण हत्या, साइबर अपराध व सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया.