भारत के ज्यादातर बड़े शहरों में 5G नेटवर्क उपलब्ध हो गया है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी जैसे शहरों के यूजर्स को 5G का सिग्नल मिलने लगा है. अब 5G की लॉन्चिंग के साथ ही साइबर चोर भी एक्टिव हो गए हैं. 5G सिम अपग्रेड के नाम पर आए लिंक पर क्लिक करते ही लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे गायब हो रहे हैं.
हैदराबाद से मिल रही खबरों के अनुसार 5G के चक्कर में कई लोगों के अकाउंट साफ हो गए हैं. अब हैदराबाद पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. दरअसल, भारत में पिछले सप्ताह इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने 5G मोबाइल नेटवर्क लॉन्च किया. ऐसे में जब लोग अपने 5G फोन पर 5G की स्पीड और ताकत को आजमाने के लिए उत्साहित हैं, हैदराबाद साइबर क्राइम विंग ने एक नए फ्रॉड के बारे में लोगों को चेतावनी दी है, जो अभी साइबर चोरों के लिए एक नया तरकीब बन गया है.
बता दें कि साइबर चोर ऑनलाइन ठगी के लिए नए नए मौके ढूंढते रहते हैं. ऐसे में कभी कार्ड रिन्यूअल तो कभी केवाईसी अपडेट के नाम पर चोरी करने की कोशिश करते हैं और कई मामलों में सफल भी होते हैं. जब एक तरकीब को लेकर लोग सतर्क हो जाते हैं तो दूसरी ट्रेंड शुरू होने तक के साइबर चोर ताक लगाए बैठे रहते हैं. पहले साइबर स्कैमर्स चोरी के लिए ओटीपी या कार्ड डिटेल्स मांगते थे, लेकिन अब लिंक भेजकर ही आपके अकाउंट से पैसे उड़ा रहे हैं.
5 जी का दौर शुरू होते ही एक बार फिर से 5G के नाम पर धोखेबाज निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार स्कैमर्स यूजर्स के फोन पर लिंक भेज रहे हैं, जिसमें यूजर्स को अपने पुराने सिम कार्ड को 5G नेटवर्क में अपग्रेड करने की बात कही जा रही है. तुरंत 5जी सिम लेने के लिए चक्कर में लोग उनके फोन पर भेजे जा रहे स्पैम लिंक को ऑफिशियल मैसेज समझकर उन पर क्लिक कर रहे हैं. लिंक पर क्लिक करते ही उनके खाते से पैसे कट रहे हैं. ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसको देखते हुए अब अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें.
जैसे ही 5जी सर्विस पूरी तरह से एक्टिव हो जाएगी उसे लागू करने के लिए आपको जानकारी भी मिलेगी. अगर आप जल्दबाजी कर के अपने 4G सिम को 5G सिम में बदलना चाहेंगे तो इस चक्कर में कई बार शॉर्टकट अपनाने की वजह से आप इसी तरह के स्कैम का शिकार हो सकते हैं. अगर आप इस स्कैम से खुद को बचाना चाहते हैं तो किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें जिस पर लिखा हो कि इसे क्लिक करने के बाद आपका 4G सिम 5G सिम में कन्वर्ट हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें –
BREAKING NEWS : नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, 82 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
BREAKING NEWS : युवक की हिरासत में मौत, 3 पुलिसकर्मी निलंबित
WhatsApp का नया फीचर जल्द, Group में ऐड हो सकेंगे एक हजार से ज्यादा लोग
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक