• नई दिल्ली: १५ अगस्त को पाकिस्तान के हैकरों ने ताजमहल की वेबसाइट सहित कई सारे सरकारी वेबसाइट को हैक कर एक बार सरकार की मुश्किलें बढ़ा दिया है। आज पाकिस्तान के हैकर ताजमहल की वेबसाइट के साथ साथ आगराफ़ोर्ट की वेबसाइट, फतेपुर सीकरी की वेबसाइट, केरला सरकार और पंजाब सरकार की वेबसाइट के अलावा अन्य और बहुत सारे आफ़ेशियल वेबसाइट को हैक कर लिया है। ताजमहल की वेबसाइट को खोलेने पर पाक हैकरों द्वारा ऊपर लिखा गया है कि “HACKED BY PHC” “KASHMIR CHAPTER “और नीचे लिखा आ रहा है “कश्मीर बनेगा पाकिस्तान”। पाकिस्तान ने ये हरकत उस समय किया जब हिंदुस्तान के लोग आज़ादी का पर्व मना रहे है। पाकिस्तान की इस हरकत ने हिंदुस्तान साइबर एक्स्पर्ट की नींद हराम कर दिया है।

वही भारतीय हैकर भी बदला लेने से नहि चुके, वो लोग भी पाकिस्तान की बहुत सारी सरकारी वेबसाइट को हैक कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। भारतीय हैकर ने बता दिया कि तुम एक करोगे हम दस करेंगे। शुरूवाती दौर में जब पाकिस्तानी हैकर ने भारतीय साइट को हैक किया तो वो बहुत ख़ुश दिखे, लेकिन जब भारतीय हैकर ने पाकिस्तानी साइट्स को हैक करना चालू किया तो उनकी नींद उड़ गयी। भारतीय हैकरो ने पाकिस्तान की मुख्य वेबसाइट हैक किया उनकी सूची ये है

http://www.narcon.gov.pk

http://pakistan.gov.pk/root.html

http://www.mohtasib.gov.pk

http://www.railways.gov.pk

http://www.mopa.gov.pk

http://www.textile.gov.pk

http://msw.establishment.gov.pk

http://www.cabinet.gov.pk

http://www.ipc.gov.pk

http://www.moitt.gov.pk

http://www.establishment.gov.pk

http://www.mod.gov.pk

http://www.mnfsr.gov.pk

http://www.molaw.gov.pk

http://moip.gov.pk

http://www.ead.gov.pk

http://www.mod.gov.pk

http://www.safron.gov.pk

http://www.pmi.gov.pk

http://www.pc.gov.pk

http://www.nitb.gov.pk

http://www.mpnr.gov.pk

http://www.mowp.gov.pk

Home

http://www.ead.gov.pk

http://heritage.gov.pk

http://www.mocc.gov.pk

http://www.mnfsr.gov.pk

http://www.modp.gov.pk

http://www.mora.gov.pk

http://www.railways.gov.pk/