अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र से एक सायबर ठग रूपेश कुमार उर्फ संजय को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को उसके पास से 33 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला है कि उसने अब तक लगभग 40 लाख से अधिक की राशि ठगी के जरिए हड़ाप ली है। डेहरी के ASP अतुलेश झा ने बताया कि रूपेश के खिलाफ रोहतास के विभिन्न थानों में कुल 11 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी नासरीगंज का रहने वाला है। एक पीड़ित ने एटीएम कक्ष के अंदर का वीडियो फुटेज उपलब्ध कराया था जिसमें साफ देखा गया था कि ठगी की घटना हुई थी। इस वीडियो के आधार पर डेहरी थाना में पहला कांड दर्ज किया गया जिसके बाद पुलिस ने गहरी छानबीन शुरू कर दी।
इस प्रकार से करता था ठगी
पुलिस के अनुसार रूपेश बड़े शातिर तरीके से काम करता था एटीएम कक्ष के अंदर जाकर कार्ड बदलना और भोले‑भाले ग्राहकों से ठगी करना। उसने ठगी की गई रकम से कुछ सोने के आभूषण भी खरीदे थे जिनमें तीन अंगूठियां और एक कानबाली बरामद हुई है।
बाहर के थाने‑इलाकों में भी दर्ज मामले
केवल डेहरी थाना ही नहीं, बल्कि डालमिया नगर, अकोढीगोला, सासाराम नगर थाना तथा औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाने में भी रूपेश के खिलाफ शिकायतें दर्ज हैं। दिल्ली और सासाराम में पहले भी उसके गिरफ़्तारी के मामले सामने आ चुके हैं और वह जेल भी गया है।
गिरफ्तारी व आगे की कार्रवाई
रूपेश को गिरफ्तार किया गया है और आरोपी के पास से बरामद किये गये एटीएम कार्डों की जांच की जा रही है कि किन खातों से कितनी राशि निकल चुकी है। पुलिस उक्त वीडियो फुटेज तथा अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर इस पूरे नेटवर्क को उजागर करने की कोशिश कर रही है।
पीड़ितों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि अन्य ठगी के शिकारों की पहचान हो सके।
चेतावनी और सुरक्षा‑सतर्कता
अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की है कि एटीएम प्रयोग करते समय विशेष सतर्कता बरतें। यदि किसी को कार्ड बदलने का संदेह हो तुरंत बैंक अथवा पुलिस को सूचना दें। एटीएम कक्षों पर CCTV की व्यवस्था और सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी सुनिश्चित होनी चाहिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें