आरंग। सीआरपीएफ द्वारा स्वतंत्रता दिवस के 75 वें साल को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत अंतर्गत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी के तहत शनिवार को आरंग के ग्राम भिलाई स्टेट सीआरपीएफ के ग्रुप के अंदर में साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
इसे भी पढे़ं : अमृत महोत्सव पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, कैलाश विजयवर्गीय बोले- अपने दिमाग का इस्तेमाल कर करें ट्वीट
इस साइकिल रैली में रायपुर स्थित सीआरपीएफ के विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी, कार्मिकों के अलावा ग्राम पंचायत भिलाई और आस-पास के नवयुवकों ने भी हिस्सा लिया। इस साइकिल रैली को सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ सेक्टर के आईजी प्रकाश डी (आईपीएस) ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साइकिल रैली ग्राम ओड़का और भिलाई से होते हुए सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में आकर समाप्त हुआ। इस अवसर पर अपने संबोधन में आईजी प्रकाश डी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से नवयुवकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलती है.
इसे भी पढे़ं : VIDEO : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अंदाज के मुरीद हुए लोग, ‘कका अभी जिंदा है’ कहते ही गूंजी तालियां…
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सेक्टर सीआरपीएफ स्वतंत्रता के 75 साल को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है, जिसमें अभी तक मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम,रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और फिट इंडिया मूवमेंट आदि आयोजित किए गए हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वाले ग्रामीण युवकों ने बताया कि सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर इस कार्यक्रम में भाग लेना गर्व की बात है। ऐसे आयोजन से ग्रामीणों और सीआरपीएफ जवानों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होता है।
इसे भी पढे़ं : ब्यूरोक्रेसी विवाद पर उमा भारती ने 7 दिन के अंदर दूसरी बार दी सफाई, 9 ट्वीट कर अपने भाव व्यक्त किए
इस साइकिल रैली में सीआरपीएफ के उपमहानिरीक्षक शिवकुमार,साकेत कुमार सिंह (आईपीएस), बलराम बेहरा एवं सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों, कार्मिकों व ग्राम पंचायत भिलाई के नवयुवकों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। इस साइकिल रैली के आयोजन व युवाओं एवं बच्चों में फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ग्राम पंचायत भिलाई के सरपंच ने सीआरपीएफ का आभार व्यक्त किया।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करे
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक