गरियाबंद. कार, मोटर साइकिल सहित सभी वाहनों में हेड लाइट की लगी होती है. जिससे वाहन चालक को अंधेरे में वाहन चलाने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. यहां तक की पहले यह व्यवस्था साइकिल में भी होती थी. लेकिन अब की साइकिल में हेड लाइट नहीं लगी होती है. और साइकिल में हेड लाइट न होने का खामियाजा एक साइकिल चालक को अपनी जान गंवाकर उठाना पड़ा.
मामला गरियाबंद जिले कुहीमाल क्षेत्र का है, जहां एक साइकिल सवार अंधेरा होने के कारण टुटे पुल को नहीं देख सका और सीधे पुल के नीचे जा गिरा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मरने वाले साइकिल सवार का नाम चमार सिंह है और वह मुडगेलमाल का रहने वाला है.
अमलीपदर थाना प्रभारी यूएस ठाकुर ने बताया कि घटना के बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बता दें कि कुहीमाल का यह पुल पिछले एक साल से टूटा हुआ है. जिसके चलते अब तक कई लोग यहां दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. बार बार दुर्घाटनाओं के बाद भी अब तक स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किया गया है.