बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव का चक्रवात में तब्दील होने की संभावना है. चक्रवात बनने के बाद इस तूफान को ‘हामून’ नाम दिया जाएगा. यह नाम ईरान ने दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर गहरा दबाव पिछले छह घंटों के दौरान 13 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर और उत्तरपूर्व की ओर बढ़ गया है. इसके चलते केरल में भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अन्य राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि अगले कुछ घंटों के दौरान दबाव के चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. 25 अक्टूबर की शाम तक खेपूपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है. मौसम विभाग ने ओडिशा के तटीय इलाकों, मिजोरम और मणिपुर में तेज बारिश की संभावना जताई है. मंगलवार को त्रिपुरा और असम में भी भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 25 अक्टूबर को नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में भी तेज बारिश हो सकती है.

ओडिशा पर नहीं पड़ेगा सीधा प्रभाव

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर मंगलवार सुबह तक 80-90 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी. संभावित चक्रवात का ओडिशा पर कोई सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा.