PM Modi Took meeting on Cyclonic Storm Biparjoy: चक्रवात बिपरजॉय बेहद खतरनाक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो रहा है. मुंबई से केरल तक तट के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. समुद्र के बीच से ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं और किनारे से टकरा रही हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने चक्रवात बिपरजॉय पर समीक्षा बैठक की.
समीक्षा बैठक में कहा गया कि क्षति होने पर तत्काल मदद की तैयारी के साथ आवश्यक सेवाओं का रखरखाव सुनिश्चित करें. पीएम की बैठक में मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि तूफान सौराष्ट्र और कच्छ में 15 जून की दोपहर मांडवी और कराची के बीच जखाऊ बंदरगाह के पास टकराएगा.
तेज हवाएं 125-130 किमी के बीच चलेंगी, जो 145 किमी तक बढ़ सकती हैं. एनडीआरएफ ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर एहतियात के तौर पर हमने मुंबई में पहले से उपलब्ध तीन टीमों के अलावा दो टीमों को तैनात किया है.
इसके अलावा हमने चार और टीमें गुजरात भेजी हैं, क्योंकि वहां चक्रवात बिपरजॉय का ज्यादा असर होने की उम्मीद है. साथ ही हमारी टीमें पुणे में भी तैयार हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने करीब 1 घंटे तक तूफान को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, पीएमओ और गृह मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहे.
वहीं, सोमवार (12 जून) को सौराष्ट्र-कच्छ तटीय इलाकों में पहुंचने की संभावना को देखते हुए गुजरात के दक्षिणी और उत्तरी तटों पर मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही अधिकारी तटीय जिलों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक