Bihar News: सिवान जिले में डीएलएड की एक छात्रा का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. घटना महादेवा थाना क्षेत्र के मालवीय नगर स्थित नई बस्ती की है. मृतका की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के चित्तौड़िया गांव निवासी दाहुड़ राय की 20 वर्षीय पुत्री सुधा कुमारी है.
डीएलएड की करती थी पढ़ाई
घटना के संबंध में मृतक के चाचा ने बताया कि सुधा सिवान में रहकर डाएट में डीएलएड की पढ़ाई करती थी. साथ ही वहीं एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती भी थी. मंगलवार की रात 8 बजे परिजन सुधा के मोबाइल पर कॉल कर रहे थे, लेकिन मोबाइल लगातार बंद आ रहा था. इसके बाद पुन: सुबह में कॉल किया गया, लेकिन उस समय भी उसी तरह मोबाइल बंद था. फिर दोपहर में मकान मालिक ने परिजनों को फोन पर बताया कि सुधा का दरवाजा अंदर से बंद है. कई बार आवाज लगाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिल रहा है. फिर परिजन सिवान पहुंचे, तो देखा कि उसके शव को पुलिस ने उसके बेड रखा है. उन्होंने यह भी बताया कि सुधा तकरीबन डेढ़ वर्षो से सिवान में रहकर पढ़ाई करती थी.
दुपट्टा से लटक कर दी जान
परिजनों का कहना है कि सुधा दुपट्टा के सहारे पंखे से लटकी हुई थी, जब हम लोग वहां पहुंचे तो पंखे में भी फंदा था और उसके गले में भी फंदा पाया गया, जिससे यह प्रतीत होता है कि सुधा ने आत्महत्या की है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि फंदे से लटक कर एक युवती ने आत्महत्या की है. मामले की जांच की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें