रायपुर– सोशल मीडिया में आज एक खबर वायरल हो रही है कि छत्तीसगढ़ में जल्द डीजीपी बदले जायेंगे और नये डीजीपी के ताजपोशी की तैयारी चल रही है. लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर की पड़ताल की, तो पता चला कि ये खबर महज एक अफवाह है और पुलिस विभाग के ही कुछ अधिकारी इस तरह की अफवाह को सुनियोजित तरीके से प्रचारित कर रहें हैं.

लल्लूराम डॉट कॉम ने विश्वसनीय सूत्रों ने इस बात की जानकारी ली कि क्या छत्तीसगढ़ में डीजीपी बदलने की तैयारी है,तो सभी ने इस खबर को महज अफवाह बताया और कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है. वर्तमान डीजीपी डी.एम.अवस्थी के कामकाज से सरकार खुश है. अवस्थी के करीब दो साल के कार्यकाल में पुलिस विभाग की व्यवस्थाएं सुधरी हैं और राज्य की सबसे बड़ी समस्या नक्सलवाद को नियंत्रित करने में भी महत्वपूर्ण सफलता मिली है. पिछले दो साल के आंकड़े ये बताते हैं कि पूर्व के सालों की तुलना में नक्सल घटनाओं में लगातार कमीं आई है. डीएम अवस्थी द्वारा किये गये नवाचार से पुलिस विभाग के निचले स्तर के अधिकारी- कर्मचारी भी खुश हैं.

उच्चपदस्थ सूत्रों ने बताया कि डीजीपी डीएम अवस्थी ने विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं, जिससे ऐसे कुछ अधिकारी सुनियोजित तरीके से ये अफवाह उड़ाने लगे हैं कि डीजीपी डीएम अवस्थी की जल्द विदाई होने वाली है और राज्य सरकार नये डीजीपी की ताजपोशी करने की तैयारी कर रही है.सूत्रों ने बताया कि फिलहाल ऐसी किसी तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और फिलहाल डीजीपी के रुप में डीएम अवस्थी ही कामकाज संभालते रहेंगे.