सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर): डबरा क्षेत्र के ग्राम कराहिया में गांव में दलित दूल्हे से मारपीट का मामला सामने आया है। बरात गांव के ही दबंगों के दरवाजे के सामने से निकल रही थी। उसी बीच दबंगों ने दलित दूल्हे को बग्घी से नीचे गिराकर मारपीट की। मारपीट के बाद बग्घी की छतरी तोड़कर नाले में फेंक दी। लाइट भी तोड़ी गई। दूल्हे और बारातियों को जाति सूचक गालियां भी दी गई। दूल्हे और बारातियों पर घरों की छतो से पानी फेंका गया। बारात के बीच घुसकर बंदूकों और कट्टों से हवाई फायर किए और दूल्हे के गले से सोने की चेन लूटी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी घर के सामने से दलित की बारात निकलने से नाराज थे।
जानकारी के अनुसार 20 मई की रात को ग्राम करहीया में ग्राम रिठोदान से बारात आई थी। उस वक्त पूरा घटनाक्रम घटित हुआ। घटना के बाद आज बुधवार को कराहिया थाने में दूल्हे के भाई ने थाने में आकर दबंगों पर मारपीट और एट्रोसिटी एक्ट में मामला दर्ज कराया।
दबंगों ने बारातियों पर लगाया महिला से अभद्रता का आरोप
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी थाने में शिकायत की गई है कि बाराती नाचते हुए नोट लूटा रहे थे। महिला पर नोट गिराने से मना किया तो बाराती झगड़ने लगे। पुलिस ने दूसरे पक्ष के आरोप की जांच करने की बात कही। आरोपियों ने दूल्हे नरेश जाटव को बचाने आए बारातियों से मारपीट की। डीजे बजाने वालों को भी पीटा। डीजे पर पथराव भी किया। डिस्को लाइट्स तोड़ दी साउंड सिस्टम को भी उखाड़ने का प्रयास किया।
दलित का बग्गी में बैठना दबंगों को गुजरा नागवार
दूल्हे के रिश्ते के भाई रिंकू जाटव ने बताया कि आरोपी उनके घर के सामने से बग्घी में बैठकर निकलने का विरोध कर रहे थे। गांव के ही दबंग संजय रावत, दलवीर रावत, संदीप रावत और अनिल रावत ने बारात में दहशत फैलाने के लिए बंदूक और कट्टों से हवाई फायर किए। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। दोनों पक्षों को शांत करा कर बारात को आगे बढ़ा दिया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज किया है।
आरोपी दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बारात पर हमला हुआ है और दूल्हे से मारपीट की गई है। फरियादी रिंकू जाटव की शिकायत पर दूल्हे में बारात पर हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी महिलाओं से अभद्रता का आरोप लगाया है। दूसरे पक्ष की तरफ से भी बारातियों पर महिला से अभद्रता का मामला दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक