राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/पन्ना। जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र विश्रमगंज के जंगलों में अवैध हीरा व पत्थर उत्खनन, अतिक्रमण और सागौन की कटाई अंधाधुंध तरीके से जारी है। कुछ वन कर्मियों की सांठ-गांठ से ऐसी अवैध गतिविधियां चल रही हैं तो कुछ कर्तव्यनिष्ठ वन कर्मी इसे रोकने का प्रयास करते हैं। जिन्हें कई बार दबंगों के हमले और गाली-गलौज का सामना करना पड़ जाता है।
ऐसा ही मामला 24 फरवरी 2024 को सामने आया जब सरकोहा में चूहा धाम हनुमान मंदिर के पास वन भूमि में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पीओआर काटकर डिप्टी रेंजर काशी प्रसाद अहिरवार और अन्य वन कर्मियों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया था। दोनों आरोपियों गंगू और कमलेश आदिवासी को बाइक से वन कार्यालय पन्ना लाया जा रहा था। तभी पन्ना-पहाड़ीखेरा रोड में महर्षि स्कूल के पास आरोपी धीरू यादव ने रास्ता रोककर वन कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। साथ ही उनके साथ जाति सूचक गाली गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और दोनों आरोपियों को छुड़ा ले गया।
बकरियां ढूंढने पर खुश हुए मंत्री, थाना प्रभारी को किया सम्मानित
दबंग का वन कर्मियों से गाली गलौज और आरोपियों को छुड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पीड़ित वन कर्मियों के द्वारा पन्ना कोतवाली में शिकायती आवेदन देकर शासकीय कार्य में बाधा डालने, गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी और आरोपियों को छुड़ाने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक