नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में युवती की आत्महत्या मामले में भाजपा नेता पर प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं। मृतिका के परिजनों ने झाबुआ नगर मंडल के उपाध्यक्ष अर्पण मिश्रा पर प्रताड़ित के आरोप लगाए हैं। इस मामले में साेमवार को युवा कांग्रेस थाने पर प्रदर्शन कर कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

दरअसल, 10 फरवरी को शहर के गोपाल कॉलोनी में एक युवती ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में परिजनों ने भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंडल उपाध्यक्ष अर्पण मिश्रा पर युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने, मारपीट करने ,शारीरिक संबंध बनाने और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।

कुकिंग ऑयल से भरे टैंकर से टकराया ट्रक: लोगों में मची लूटने की होड़, कोई डब्बा तो कोई बाल्टी भर-भरकर ले गया तेल, देखें VIDEO  

12 दिनों तक चली जांच के बाद कल आरोपी अर्पण मिश्रा के खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 306 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोपी के खिलाफ धारा 302,276 और ST-SC एक्ट के तहत केस दर्ज करने की मांग की है।

MP सड़क हादसे में तीन की मौतः बाइक को टक्कर मार कर ट्रक पलट गया, शव के उड़े चिथड़े, चालक फरार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H