रायपुर। प्रदेश में प्रतिदिन 8401 सैंपलों की आरटीपीसीआर से कोरोना जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रति एक लाख आबादी पर 28 सैंपलों की आरटीपीसीआर जांच की जाएगी. प्रदेश की अनुमानित तीन करोड़ आबादी के हिसाब से रोजाना जांच के लिए लक्ष्य तय किया गया है. सभी जिलों को भी वहां की जनसंख्या के आधार पर प्रतिदिन आरटीपीसीआर जांच के लिए नया लक्ष्य दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुंगेली जिले की अनुमानित नौ लाख तीन हजार आबादी के लिए 253, रायगढ़ की 17 लाख सात हजार आबादी के लिए 487, कोरबा की 13 लाख 27 हजार आबादी के लिए 372, बिलासपुर की 19 लाख 89 हजार आबादी के लिए 557, जांजगीर-चांपा की 19 लाख 42 हजार आबादी के लिए 544, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की चार लाख छह हजार आबादी के लिए 114, कबीरधाम की दस लाख 45 हजार आबादी के लिए 292, राजनांदगांव की 18 लाख तीन हजार आबादी के लिए 505, सूरजपुर की नौ लाख आबादी के लिए 252, गरियाबंद की छह लाख 14 हजार की आबादी के लिए 172, रायपुर की 27 लाख 22 हजार आबादी के लिए 762, बीजापुर की दो लाख 99 हजार आबादी के लिए 84, सुकमा की दो लाख 80 हजार आबादी के लिए 78 और महासमुंद की 11 लाख 94 हजार आबादी के लिए प्रतिदिन 334 आरटीपीसीआर जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
जशपुर जिले में अनुमानित साढ़े नौ लाख की जनसंख्या के हिसाब से रोजाना 266, कोरिया में सात लाख एक हजार की जनसंख्या के हिसाब से 196, धमतरी में आठ लाख 87 हजार की जनसंख्या के हिसाब से 248, बलौदाबाजार-भाटापारा में 17 लाख 11 हजार की जनसंख्या के हिसाब से 479, बस्तर में दस लाख 20 हजार की जनसंख्या के हिसाब से 286, बेमेतरा में दस लाख 18 हजार की जनसंख्या के हिसाब से 258, दंतेवाड़ा में तीन लाख एक हजार की जनसंख्या के हिसाब से 84, कांकेर में आठ लाख 32 हजार की जनसंख्या के हिसाब से 233, दुर्ग में 19 लाख 20 हजार की जनसंख्या के हिसाब से 538, नारायणपुर में एक लाख 56 हजार की जनसंख्या के हिसाब से 44, कोंडागांव में छह लाख 60 हजार की जनसंख्या के हिसाब से 185, बालोद में आठ लाख 98 हजार की जनसंख्या के हिसाब से 251, सरगुजा में नौ लाख 63 हजार की जनसंख्या के हिसाब से 270 और बलरामपुर-रामानुजगंज में आठ लाख 59 हजार की जनसंख्या के हिसाब से 241 आरटीपीसीआर टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है.