साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी में हुए डेयरी बिजनेसमैन के मर्डर को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। हत्या की जांच में पता चला है कि घटना को अंजाम देने वाले शूटर फरीदाबाद से आए थे। उन लोगों ने गोली चलाने से पहले घटनास्थल पर करीब आधे घंटे तक इंतजार किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मारे गए डेयरी बिजनेसमैन रतन के शरीर के अंदर 69 गोलियां मिलीं हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हत्या में 12 से 13 लोगों के शामिल होने का शक है।

बिजनेसमैन को मिल रही थी धमकियां

रतन के परिवार ने बताया कि 30 नवंबर को वह आया नगर में अपनी डेयरी जा रहा था, तभी उस पर हमला हुआ और 70 से अधिक गोलियां चलाई गईं। पुलिस इस घटना के संबंध में मई में बिजनेसमैन रतन के बेटे की तरफ से कथित तौर पर मारे गए एक आदमी के रिश्तेदार की संभावित भूमिका की भी जांच कर रहे हैं।

रतन के भाई राम कुमार ने कहा कि मई की घटना के बाद, रतन को रेगुलर जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। उसने मुझे बताया था कि वह डेयरी जा रहा है और 10 मिनट के अंदर ही उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। एक और रिश्तेदार, धर्मेंद्र ने बताया कि हमलावरों ने हत्या से पहले रेकी की थी। उन्होंने कहा कि हमें पता चला कि वे एक कार और एक मोटरसाइकिल से आए थे और अपने टारगेट का इंतजार करते हुए इलाके में घूमते रहे।

पारिवारिक झगड़े और जमीन विवाद

रतन के परिवार का दावा है कि यह हत्या दो परिवारों के बीच जमीन विवाद से जुड़ी है, जो छह महीने पहले रतन के बेटे दीपक द्वारा कथित तौर पर एक आदमी की हत्या के बाद बढ़ गया था। दीपक को उस मामले में गिरफ्तार किया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह हत्या निजी दुश्मनी से जुड़ी लग रही है, हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। हालांकि, इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। अधिकारी इस पूर्व नियोजित हमले में शामिल सभी लोगों की पहचान करने के लिए CCTV फुटेज और अन्य सबूतों की जांच कर रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m