रायपुर। बीते दो दिनों से राजधानी रायपुर के करीब दहशत पैदा कर रखने वाले हाथियों के दल से अब राहत की खबर है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हाथियों का दल रायपुर-आरंग से 40 किलोमीटर दूर महानदी को पार महासमुंद की ओर चले गए हैं. लेकिन हाथियों के दल से एक बच्चा बिछड़ गया है.  बच्चें को हाथियों के दल मिलाने की कोशिश वन विभाग के अधिकारी कर रहे हैं.

डिप्टी रेंजर लोकनाथ ध्रुव ने कहा कि देर रात हाथियों को महासमुंद के जंगल की ओर खदड़ने का काम चलता रहा. लेकिन सफलता आज सुबह मिली है.  सुबह भी हाथियों के दल से दहशत बनी रही है. लेकिन सुबह 10 बजे के करीब नारा और आस-पास के गांव वालों के लिए राहत की खबर आई जब हाथियों दल महानदी को पार महासमुंद के जंगल की ओर चले गए.

फिलहाल अभी नारा गांव और उसके आप-पास स्थिति नियंत्रण में है.  कहीं कोई परेशानी वाली बात नहीं है. फिर भी वन अमला, और पुलिस के टीम अभी भी गांव और महानदी के किनारे मौजूद हैं. फिलहाल हम सब ये कोशिश कर रहे हैं कि हाथियों के दल से बिछड़े बच्चे को उनके दल मिला दिया जाए. ताकि हाथियों दल वापस आरंग की ओर ना लौटे.

आपको बता दे कि बीते दो दिनों से 16 हाथियों के दल ने राजधानी रायपुर के करीब आरंग ब्लॉक के नारा और उसके आस-पास के गांव में डेरा डाल दिया था.  कल हाथियों के दल ने खदेड़ने के दौरान पत्रकारों और पुलिस वालों के साथ गांव वालों को खूब दौड़ाया था. इस घटना में एक पुलिसकर्मी और कुछ गांव वाले घायल हो गए थे.