सुप्रिया पांडेय, रायपुर। रसोई गैस के बढ़ते दामों पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय असंगठित कामगार व पूर्व सांसद डॉ.उदित राज ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महंगाई इनके लिए तोहफा है, जितनी ज्यादा महंगाई बढ़ेगी, उतना ही इनके लिए विकास होगा, कांग्रेस के लिए महंगाई, महंगाई हुआ करती थी.

कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर रायपुर पहुंचे दलित नेता उदित राज ने एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा में कहा कि आलाकमान द्वारा दी गई जिम्मेदारी के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ आना हो रहा है. सबसे ज्यादा आबादी असंगठित कामगारों की है, हम उनके अधिकारों को दिलाना चाहते हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि कर्मचारियों के फंड में केंद्र रुकावट पैदा कर रही है, जिसकी वजह से कर्मचारियों के आगे की पेंशन की व्यवस्था में बाधा आएगी. केंद्र सरकार कर्मचारियों के विरोध में है. ये मजदूरों, आदिवासियों, दलितों और गरीबों का विरोध भी करती है.

इसे भी पढ़ें : Lalluram Impact : पंचायत में ताला जड़ घर में कार्यालय चलाने वाला ग्राम सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित, CEO ने आदेश में कही यह बात…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें