रायपुर. नगर निगम ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिलजीत सिंह दोसांझ के कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ दो लाख रूपये का जुर्माना लगाया है. निगम ने इस जुर्माने की राशि को तत्काल जमा करने के निर्देश दिये हैं साथ ही निगम आयुक्त ने संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिये हैं.
दिलजीत सिंह दोसांझ के आयोजकों पर आरोप है कि उन्होंने कार्यक्रम का पोस्टर लगाकर निगम की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. यह पोस्टर ओवर ब्रिज,बाउंडरी वाल सहित कई जगहों पर लगाये गये हैं. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आयोजकों के खिलाफ जुर्माने की राशि को और भी बढ़ाया जा सकता है. साथ ही इन पोस्टरों को आयोजकों द्वारा ही सफाई करने के भी निर्देश दिये गये हैं.
इस कार्यक्रम का आयोजन मून एंटरटेनमेंट और मिर्ची लाइव नामक संस्था द्वारा मिलकर कराया गया है जो कि कमल विहार में आयोजित किया गया था.