टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) इस समय अपनी दूसरी शादी में चल रही उथल-पुथल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. शादी के 8 महीने बाद ही वो अपने हसबैंड और केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) से अलग हो गई हैं. दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने पति निखिल पटेल (Nikhil Patel) पर धोखा देने और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था. जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने सख्त कदम उठा लिया है.

निखिल के खिलाफ दलजीत ने उठाया सख्त कदम!

बता दें कि दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने निखिल पटेल (Nikhil Patel) के खिलाफ केन्या की अदालत में मामला दायर किया है. दलजीत कौर ने केन्या से वापस आकर अपडेट दिया है कि उनका सामान निखिल बाहर नहीं निकाल सकते. उन्होंने केन्या की कोर्ट से उसपर स्टे ले लिया है. ये दलजीत के लिए एक नई लड़ाई की शुरुआत है और ऐसा लग रहा है कि अब एक्ट्रेस इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

इसी के साथ दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाते हुए लिखा कि- ‘आप लोगों की हर बात पर हमने यकीन किया जो भी आपने बताया, तुम्हारे बूढ़े मां-बाप ने मेरे पैरेंट्स के आगे हाथ जोड़े, इसका भी हमने यकीन कर लिया. लेकिन अब हमें आप लोगों से कोई भी सिम्पैथी नहीं चाहिए. मैं जन्मीं ही लड़ने के लिए हूं. निखिल पटेल (Nikhil Patel) ने जो भी किया वो बहुत ही शर्मनाक है.’

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) के इन तमाम आरोपों को निखिल पटेल (Nikhil Patel) ने गलत बताया था. निखिल ने ये तक कह दिया था कि उनकी और दलजीत की शादी हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी और लीगली रजिस्टर्ड नहीं है. निखिल पटेल ने कुछ समय पहले दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) को नोटिस भेजते हुए अपना सारा सामान केन्या से लेकर जाने के लिए भी कहा था. जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने कड़ा कदम उठाया है. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

बता दें कि इससे पहले दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) की शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट संग साल 2009 में हुई थी. एक्ट्रेस को अपनी पहली शादी में घरेलू शोषण का सामना करना पड़ा था. दलजीत ने शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और साल 2015 में इस जोड़ी का तलाक हो गया था.