कोरिया। जिले में दो दिनों से हो रही बारिश में बैकुंठपुर स्थित खाडा बांध बुधवार सुबह फूट गया, जिससे सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई है. बांध का फूटना अधिकारियों की अकर्मण्यता का नतीजा है, जिन्होंने दो दिन पहले ग्रामीणों के चेतावनी दिए जाने के बाद भी इस दिशा में कोई कवायद नहीं की.

बांध फूटने की जानकारी मिलते ही संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने जिला प्रशासन से किसानों की बर्बाद हुई फसल का आंकलन करने को कहा है, जिससे उन्हें मुआवजा दिया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने जल संसाधन मंत्री से बात कर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई है. उम्मीद की जा रही है कि किसानों को जल्द फसल का मुआवजा मिलने के साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

देखिये वीडियो …