रायपुर। पांच दिन से अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठे प्रदेश के 13 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का लगातार इस्तीफा देने का दौर जारी है। लेकिन इसी बीच सरकार ने उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया है। एनएचएम की मिशन संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला ने प्रदेश के सभी सीएमएचओ को पत्र लिखकर अनुचित और नियम विरुद्ध बताया है।

उन्होंने सीएमएचओ को लिखे पत्र में कहा है कि हड़ताल में गए कई संविदा स्वास्थ्य कर्मी वापस अपनी सेवाएं देना चाहते हैं। ऐसे कर्मचारियों की उपस्थिति तुरंत स्वीकार करें और एसपी कलेक्टर से सहयोग लेकर उन्हें सुरक्षा प्रदान करें।

इसके साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा है कि यह भी ज्ञात हुआ है कि विभिन्न जिलों में र्मचारी सभी कर्मचारियों के नाम से सामूहिक इस्तीफा संबंधी सूचना पत्र जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसे नियमानुसार स्वीकार नहीं किया जा कतायह सर्वथा अनुचित है तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के मानव संसाधन नीति, 2018 की कण्डिका 34 के विरूद्ध है। 

आपको बता दें प्रदेश के 13 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण की एक सूत्रीय मांग को लेकर पिछले 5 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सरकार ने एस्मा के तहत कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरु कर दी है। प्रदेशाध्यक्ष हेमंत कुमार सिन्हा समेत बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है वहीं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया था। सरकार की इस कार्रवाई के बाद हड़तालियों में आक्रोश है और कार्रवाई के विरोध में एक-एक करके पांच हजार से ज्यादा कर्मियों ने अपने-अपने जिलों में इस्तीफा सौंप दिया है।

इसे भी पढ़ें

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के समर्थन में सत्ता पक्ष के विधायक भी आए सामने, अरुण वोरा और देवेन्द्र ने सीएम को लिखा पत्र, जनघोषणा पत्र का वादा दिलाया याद