शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर में जारी टोटल लॉकडाउन के बीच आम जनता को नियमों का पालन कराने आज जयस्तंभ चौक से 50 से अधिक बुलेट और अन्य बाइक में सवार होकर पुलिसकर्मी सड़कों पर निकले हैं. जिसमें एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ 100 से अधिक पुलिस वाले शामिल है. ये सभी पुलिसकर्मी गली-मोहल्लों में जाकर लाउडस्पीकर के जरिए पेट्रोलिंग करेंगे, क्योंकि गलियों में लोग बेवजह घूमने निकल जाते हैं और भीड़ इकठ्ठा करते हैं. यह सिलसिला अगले 5 दिनों तक जारी रहेगा.

शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए रायपुर में एक सप्ताह का लॉकडॉउन लगाया गया है. पिछले लॉकडॉउन में हमने देखा था कि मुख्य सड़कों पर भीड़ नियंत्रित रहती है, लेकिन गली-मोहल्लों पर लोग अनावश्यक भीड़ लगाकर बैठे रहते है. इसलिए लॉकडाउन के दूसरे दिन नियमों का पालन कराने के लिए 50 से अधिक बाइक पेट्रोलिंग पर रवाना की गई है.

बाइक में सवार होकर जवान गली-मोहल्लों में अनावश्यक बैठने वाली भीड़ को नियंत्रित करेंगे. समझाइश देने के बावजूद अगर भीड़ नजर आती है, तो निश्चित तौर पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आने वाले 5 दिनों तक बाइक पेट्रोलिंग में लाउडस्पीकर के जरिये लॉकडाउन के नियमों का पालन भी कराया जाएगा.