दमोह. दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. राजनीतिक पार्टियों के अलावा अब विधानसभा क्षेत्र की जनता भी प्रत्याशियों को मुंहतोड़ जवाब देने में भी पीछे नहीं हट रही है.
जनता ने वोट बेचने का लगाया आरोप
जानकारी के अनुसार दमोह विधानसभा चुनाव में प्रचार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बड़ा मलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह अपने चचेरे भाई के साथ दमोह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह का प्रचार करने ग्राम बालाकोट पहुंचे थे. गांव के लोगों ने उन्हें प्रचार के दौरान खरी खोटी सुना दी. साथ ही कहा कि एक बार राहुल सिंह को दमोह विधानसभा से चुनाव जितवाया था. उन्होंने हमारे वोट को ही बेच दिया. जनता के इस जवाब एवं उनके आक्रोश को देख प्रद्युम्न सिंह वायरल वीडियो में मोबाइल कैमरा बंद करने का इशारा करते दिखाई दे रहे हैं.
हालांकि जब बड़ा मलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह से इस मामले में उनकी प्रतिक्रिया चाही तो, उन्होंने कहा कि वहां बिकाउ टिकाउ वाली बात किसी ने नहीं की. साथ ही कहा कि यह चुनाव है, हमें इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देना है. जनता तो कभी भी कुछ भी बातें कहती रहती हैं. वह किसको वोट दे रहे या किसको वोट नहीं दे रहे हैं, यह उन पर निर्भर करता है.
जनता सबक सिखाएगी
वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है. किसान कांग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा ने राहुल सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि आप घर में बैठ कर भले ही कुछ बताते रहे. मगर दमोह की जनता आपको जानती है, इसलिए आपको जबाब मिल रहे हैं. उक्त वायरल वीडियो की पुष्टि हमारी संस्था नहीं करती है.
देखें वीडियो …