बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश की दमोह लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अपने नामांकन से पहले एक जनसभा के मंच पर रो पड़े। वीडियो 2 अप्रैल का है। कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उन्हें गले लगाकर सांत्वना देते हुए दिखाई दे रहे हैं। जनसभा के बाद तरवर सिंह लोधी ने नामांकन दाखिल किया था।

Lok Sabha Election 2024: 17 साल पुराने बयान को लेकर भड़कीं उमा भारती; वायरल होने पर दी सफाई, PM मोदी से जुड़ा मामला

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी दमोह लोकसभा प्रत्याशी तरवर सिंह का नामांकन फार्म जमा कराने पहुंचे थे। नामांकन दाखिल करने से पहले नीलकमल गार्डन में एक जनसभा का आयोजन किया गया था। अपने संबोधन में जीतू पटवारी तरवर सिंह के बारे में लोगों को बता रहे थे। इसी दौरान पास में खड़े तरवर सिंह भावुक हो गए और फूट-फूट के रोने लगे। हालांकि पटवारी और अन्य नेताओं ने गले लगा उन्हें सांत्वना दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

बड़ी खबर: कांग्रेस छोड़ने के बाद बसपा में शामिल हो सकते हैं देवाशीष जरारिया, भिंड से पार्टी दे सकती है टिकट

बीजेपी से राहुल लोधी चुनावी मैदान में

बता दें कि मध्यप्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा के चुनाव होने हैं। पहला चरण 19 अप्रैल को दूसरा चरण 26 अप्रैल को तीसरा चरण 7 मई को और चौथा चरण 13 मई को होगा। दमोह लोकसभा सीट की बात करें तो यहां दूसरे चरण यानी कि 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। बीजेपी ने दमोह लोकसभा सीट से राहुल लोधी को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने तरवर सिंह लोधी पर भरोसा जताया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H