पटना। दानापुर विधानसभा क्षेत्र में आज विशेष राजनीतिक गतिविधियों के बीच जो माहौल बना है, वह आगामी चुनाव की तीव्रता को स्पष्ट कर रहा है। भाजपा के उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद रामकृपाल यादव के समर्थन में आज शाम लगभग पांच बजे एक बड़ा रोड-शो आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एवं बिहार सरकार के मंत्राधिदाता जनक राम मुख्य रूप से शामिल होंगे। उनका यह रोड-शो दानापुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 8, 9, 10, 11 व 12 से होकर गुजरेगा और अलग-अलग इलाकों में मत-दाताओं से पूर्व सांसद रामकृपाल यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की जाएगी।

वार्ड 8 से शुरू होगा रोड शो

यह रोड-शो शाम को वार्ड संख्या 8 से शुरू होगा। सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी तैयारी की गई है और स्थानीय प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि यह कार्यक्रम व्यवधान-रहित और सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। भाजपा की ओर से पूरे क्षेत्र में जनसंपर्क की गति बढ़ा दी गई है और रामकृपाल यादव स्वयं भी अपने निर्वाचनक्षेत्र के प्रत्येक इलाके में सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।

राजद प्रत्याशी के परिवार वाले कर रहे हैं प्रचार

वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र में मुख्य प्रतिद्वंद्वी, रीतलाल यादव (जो फिलहाल भागलपुर जेल में बंद हैं) भी सक्रिय नहीं हैं, लेकिन उनके लिए प्रचार-प्रसार उनके परिवार वालों द्वारा किया जा रहा है। उनके भाई पिंकू यादव, उनकी बेटी व पत्नी पूरे क्षेत्र में समर्थकों के साथ घूम कर मतदाताओं से रीतलाल यादव के पक्ष में मतदान का आग्रह कर रहे हैं। इस प्रकार, भाजपा व राजद के बीच इस दानापुर विधानसभा क्षेत्र में सियासी मुकाबला अब और तीव्र हो गया है।

जनसंपर्क अभियान अपने चरम पर

भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव का जनसंपर्क अभियान अपने चरम पर है। क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में वह प्रतिज्ञा कर रहे हैं कि यदि उन्हें वोट मिले तो जनहित के कामों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। उनके समर्थक इस रोड-शो को एक निर्णायक मोमेंट मान रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में जनता का जुटना उम्मीद की जा रही है। दूसरी ओर, राजद उम्मीदवार रीतलाल यादव के लिए प्रचार-प्रसार मुख्य रूप से उनके परिवार द्वारा हो रहा है, क्योंकि वे स्वयं सक्रिय नहीं हो सकते। उनके समर्थक लगातार चुनौतियों के बीच मतदान केंद्रों तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करने की तैयारी कर रहे हैं।

प्रमुख दलों की रणनीतियां अलग-अलग दिख रही

इस चुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दलों की रणनीतियां अलग-अलग दिख रही हैं। भाजपा ने बड़े नेताओं को मैदान में उतारकर और क्षेत्र में प्रत्यक्ष संवाद बढ़ाकर रसोई-गली तक पहुंचने का प्रयास किया है। वहीं राजद ने पारिवारिक और स्थानीय स्तर पर वोट बैंक को सक्रिय करने पर अधिक ध्यान दिया है। आज का रोड-शो इस दिशा में भाजपा की ओर से एक महत्वपूर्ण पंक्तिक्रम है, जिसे स्थानीय राजनीतिक पर्यवेक्षक निर्णायक कदम के रूप में देख रहे हैं।

इस बार काटें का मुकाबला

दानापुर की राजनीति इस बार बेहद उत्साही और प्रतिद्वंद्वितापूर्ण बने हुए है। चुनाव का दिन जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, प्रत्याशी एवं दल दोनों ही अपनी ताकत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे। आज शाम होने वाला रोड-शो न सिर्फ जनसमर्थन को मापने का अवसर होगा, बल्कि मतदान के पूर्व छवि निर्माण का अहम पड़ाव भी माना जा रहा है। इसलिए स्थानीय मतदाताओं की उम्मीदें और राजनीतिक गतिविधियां दोनों ही उच्च स्तर पर नजर आ रही हैं।